'कोई बड़े बाप की बेटी होती तो अलग बात थी', कंगना रनौत ने बताया सक्सेस मिली तो गालियां देने लगे लोग
4 months ago | 33 Views
कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' के चलते सुर्खियों में हैं। फिल्म में वह इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आएंगी। तकरीबन 70 करोड़ रुपये की लागत में बन रही इस फिल्म का निर्देशन भी कंगना रनौत ने ही किया है। बॉलीवुड के बारे में बहुत बेबाक होकर बोलने वाली कंगना रनौत ने अब एक हालिया पॉडकास्ट में बताया है कि एक आउटसाइडर के तौर पर उन्हें इंडस्ट्री में काफी संघर्ष करना पड़ा और आज वो जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचने का उनका सफर आसान नहीं रहा है। एक्ट्रेस ने बताया कि किस तरह उन्हें फिल्म फर्टेनिटी में 'बड़े बाप की बेटी' नहीं होने के चलते हैरासमेंट का सामना करना पड़ा।
'कोई बड़े बाप की बेटी होती तो अलग बात होती'
कंगना रनौत ने बॉलीवुड में हैरामेंट को लेकर कहा, "साल 2014 से पहले अगर आप मेरा ट्रैक रिकॉर्ड देखेंगे तो सब यही कहेंगे कि वो बहुत अंडर यूटिलाइज्ड है। जैसे ही 2014 में मेरी फिल्म हिट हुई तो सबसे पहला रिएक्शन तो ये था कि यार ये तो छोटे से गांव से है, इसके लिए तो बहुत ज्यादा सफलता हो गई। कोई हमारे वाली होती, कोई बड़े बाप की बेटी होती तो अलग बात है। उसके बाद थोड़ी-थोड़ी चीजें बेहतर होने लगीं। कंगना रनौत ने बताया कि उनकी फिल्म हिट होने के बाद कैसे लोगों ने उन्हें कोसना और हैरास करना शुरू कर दिया था।
लोगों ने गालियां दीं और मेरे लिए भद्दे शब्द कहे
कंगना रनौत ने कहा, "मुझे ऐसा लगने लगा कि काश मुझे भगवान सफल ही नहीं बनाता।" कंगना रनौत ने बताया कि कैसे उनके लिए फिल्म कम्युनिटी के लोगों ने गालियों और अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। कंगना रनौत का नाम बॉलीवुड के कई कामयाब एक्टर्स के साथ जुड़ चुका है, हालांकि पर्सनल लाइफ में अभी कंगना रनौत सिंगल हैं और पर्सनल व प्रोफेशनल फ्रंट पर काफी अच्छा कर रही हैं। एक हालिया पॉडकास्ट में एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें लगता है कि मर्द अपनी पार्टनर को कामयाब होते नहीं देख पाते हैं। उन्होंने शादी को लेकर भी जवाब दिया।
शादी के सवाल पर कंगना ने दिया था यह जवाब
कंगना रनौत ने शादी के सवाल पर कहा कि उनका भी मन करता है कि वो शादी करें। एक्ट्रेस ने कहा कि जिंदगी में लाइफ पार्टनर का होना बहुत जरूरी है क्योंकि जिंदगी बहुत लंबी है और इसे अकेले काटना मुश्किल हो जाता है। वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत की पिछली कुछ फिल्में खास नहीं चली हैं। अब देखना होगा कि क्या एक्ट्रेस इमरजेंसी के जरिए इस पैटर्न को ब्रेक कर पाती हैं या नहीं।
ये भी पढ़ें: शिवानी कुमारी ने नई कार के साथ डाली फोटो, मैनेजर ने बताया- वो मेरी गाड़ी है, बिग बॉस से अभी तक नहीं मिली फीस #