अगर अमिताभ बच्चन की जगह होते तो करते यह काम, सलमान खान के पिता सलीम ने बताई दिल की बात
2 months ago | 27 Views
क्या जावेद-सलीम की जोड़ी टूटने की वजह से अमिताभ बच्चन का करियर प्रभावित हुआ? यह सवाल पूछने पर सलमान खान के पिता सलीम खान ने जवाब दिया, "जाहिर तौर पर, इससे बिलकुल वो प्रभावित हुए होंगे। इसकी वजह से उन्हें दुख भी हुआ होगा। अगर मैं अमिताभ बच्चन की जगह होता तो मैंने यह कहा होता... अगर मैं या जावेद साब उनके पास गए होते, तो मैं उनकी जगह रहता तो कहता कि जावेद-सलीम को साथ में रहना चाहिए।" मालूम हो कि जावेद अख्तर और सलीम खान की जोड़ी को आज भी फैंस याद करते हैं और उनकी सीरीज 'एंग्री यंग मेन' इन दिनों चर्चा में है।
सलीम-जावेद की वजह से मिला टैग
सलीम खान और जावेद अख्तर ने 1970 में कई सुपरहिट फिल्में लिखी थीं और इनमें से कई में अमिताभ बच्चन ने लीड रोल प्ले किया था। सलीम-जावेद की जोड़ी ने जो फिल्में लिखीं, उसी दौरान अमिताभ बच्चन को एंग्री यंग मैन टैग मिला था। अब एक हालिया इंटरव्यू में एनडीटीवी के साथ बातचीत में दिग्गज लिरिक्स राइटर सलीम खान ने कहा कि अगर वो अमिताभ बच्चन की जगह होते तो इस जोड़ी को टूटने से रोकने की कोशिश करते।
"अगर मैं अमिताभ की जगह होता..."
सलीम खान ने कहा कि अगर वो अमिताभ बच्चन की जगह होते तो कहते कि आप दोनों का साथ में काम अच्छा चल रहा है, क्यों दोनों को अलग होना है?" सलीम ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "अगर मैं उनकी जगह होता, तो मैं तो यही सलाह देता, मुझे नहीं पता कि वो क्या कहते।" सलीम खान ने बताया कि उनके जावेद अख्तर से अलग होने को लेकर कभी भी उनकी अमिताभ बच्चन के साथ कोई बातचीत नहीं हुई थी। लेकिन साथ ही साथ इशारों-इशारों में यह भी कह दिया कि शायद जावेद अख्तर की बात हुई होगी।
क्या अलग होने से घट गई थी वैल्यू?
सलीम खान ने कहा, "वह (अमिताभ बच्चन) किसी से भी ज्यादा बात नहीं करते हैं। वह किसी से भी बहुत ज्यादा जुड़ाव नहीं बनाते हैं।" सलीम खान से जब पूछा गया कि क्या जावेद अख्तर से अलग होने के बाद लोगों ने उन्हें अलग ढंग से ट्रीट करना शुरू कर दिया था? तो इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उनकी साथ में एक वैल्यू तो थी। सलीम ने कहा, "हम दोनों के नामों की साथ में कुछ तो वैल्यू थी। सलीम-जावेद। अगर आज भी हम साथ में वापस आ जाएं तो भी उसकी वही वैल्यू रहेगी।"
ये भी पढ़ें: एक कमेंट से नाराज हो गए थे करण जौहर, कभी खुशी कभी गम के बाद नहीं दिया रोल; हिमानी शिवपुरी ने बताया