वन नाइट स्टैंड किया,टकीला शॉट्स के बीच में शादी के लिए ‘हां’ कहा- बॉलीवुड वाइफ
1 month ago | 5 Views
नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स' ट्रेंड कर रही है। दरअसल, 'फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स' में नजर आने वाली एक सेलिब्रिटी ने अपनी लव स्टोरी पर खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि उनकी और उनके पति की मुलाकात एक नाइट क्लब में हुई थी। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी बताया कि उन्होंने अपने पति के साथ वन नाइट स्टैंड किया था और फिर भी उनके ससुराल वालों ने उन्हें पूरे दिल से अपनाया।
कौन है ये सेलिब्रिटी?
इस सेलिब्रिटी का नाम महीप कपूर है। महीप ने रौनक राजानी को दिए इंटरव्यू में कहा, “मेरा और संजय का रिलेशन बहुत सिंपल था। मैं पार्टी में एक आदमी से मिली और मैंने उसके साथ वन नाइट स्टैंड किया। तब मुझे नहीं पता था कि वो मेरा होने वाला पति है। आपको एक मजेदार बात बताती हूं, संजय के घर में पार्टी चल रही थी और मैं उस पार्टी में घुस गई। मैं नशे में धुत थी और उस हालत में संजय ने मुझे अपने पूरे परिवार से मिलवाया था। आप लोगों को पता है न मेरे परिवार में कौन-कौन है? अनिल, सुनीता, श्री (श्रीदेवी) और यहां मैं...नशे में धुत।”
संजय ने ऐसे किया प्रपोज
महीप ने आगे कहा, “उन्होंने मुझे उस हाल में देखने के बावजूद अपनाया। कहा, ‘वाह, हमारी होने वाली बहू क्या शानदार है।’ उन्होंने पूरे मन से मेरा स्वागत किया। तब प्रपोज करने का जमाना नहीं था। न ही तब इंस्टाग्राम था। तो हुआ क्या था हम 1900 (नाइट क्लब) में थे। हम नशे में थे और पार्टी कर रहे थे। संजय ने कहा, 'ठीक है, हम शादी कर रहे हैं।' मैं टकीला शॉट्स ले रही थी। मैंने टकीला शॉट्स के बीच में कहा, 'ठीक है, ठीक है।' बस इतना ही था।” बता दें, महीप और संजय की शादी को 25 साल से ज्यादा हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें: मुकेश खन्ना ने टाइगर श्रॉफ का बनाया मजाक, कहा- अगर वह शक्तिमान बने तो बच्चे बोलेंगे तू बैठ जा
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# नेटफ्लिक्स # महीपकपूर # संजय