सलमान को मिल रही धमकियों पर बोले ‘बिग बॉस 18’ के गुणरत्न, कानून के साथ-साथ धर्म पंडितों की भी मानें

सलमान को मिल रही धमकियों पर बोले ‘बिग बॉस 18’ के गुणरत्न, कानून के साथ-साथ धर्म पंडितों की भी मानें

2 months ago | 5 Views

गुणरत्न सदावर्ते ‘बिग बाॅस’ के घर से बाहर आ गए हैं। जहां गुणरत्न शो में लगातार कराची और दाऊद इब्राहिम की बातें कर रहे थे। वहीं अब उन्होंने बाहर निकलने के बाद बाबा सिद्दीकी की हत्या, बिश्नोई समाज और सलमान खान को मिल रही धमकियों पर खुलकर बात की है। इतना ही नहीं, गुणरत्न ने सलमान को एक छोटी-सी सलाह भी दी है। पढ़िए उन्होंने क्या कहा।

अंडरवर्ल्ड और बॉलीवुड पर बोले गुणरत्न

गुणरत्न ने टेली मसाला को दिए इंटरव्यू में कहा, “देखो! बाबा सिद्दीकी की जीवनी हमने पढ़ी नहीं है। हम बाबा सिद्दीकी की जीवनी के बारे में ज्यादा जानते नहीं हैं, लेकिन हम ये कहेंगे कि बॉलीवुड के सितारों ने, बॉलीवुड के जगत ने, कलाकार जगत ने, कलाकार विश्व ने कभी भी अंडरवर्ल्ड की छाया में जाना नहीं चाहिए। कभी भी अंडरवर्ल्ड से रिश्ते रखना नहीं चाहिए। दूरी रखनी चाहिए क्योंकि तुम किरदार करते हो लोगों के दिलों में बसने के लिए और अंडरवर्ल्ड कार्य करती है लोगों को नुकसान पहुंचाने के लिए। इसलिए उनसे दूर रहें। जो-जो उनसे दूर रहेगा वो बहुत उम्दा जिंदगी जीएगा। सारे कलाकार अच्छे हैं। शाहरुख अच्छा है, सलमान अच्छा है, अपने गोविंदा जी अच्छे हैं और कंगना जी अच्छी हैं।”

सलमान खान को दी सलाह

गुणरत्न ने सलमान को मिल रही धमकियों पर रिएक्ट करते हुए कहा, “मैं यही कहता हूं कि थोड़ा उन्होंने कानून के साथ-साथ धर्म गुरु, धर्म पंडितों से भी मानें और बात करें और जैसा उन्होंने कहा कि कुछ राय मशवरा धर्म पंडितों से मिलने के बारे में चाहिए तो हम जरूर-जरूर…रिफॉर्मेटिव थ्योरी है। तो प्रभु श्री रामचंद्र के विचार के हम सब हैं और बिश्नोई समाज भी हिंदू राष्ट्र मानने वाला समाज है तो जरूर कुछ न कुछ अच्छा निकलकर आएगा। सलमान जी ने बात चलाए, बढ़ाए तो हम जरूर उसके ऊपर विचार करेंगे।”

ये भी पढ़ें: रात के एक-दो बजे तक पार्टी करते थे अमिताभ बच्चन, सचिन पिलगांवकर बोले- 'जया जी उन्हें…'

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More