बिग बॉस 18 में होगी ‘गुम है किसी के प्‍यार में’ की एक्ट्रेस की एंट्री, लोग बोले- शो देखने की वजह मिल गई

बिग बॉस 18 में होगी ‘गुम है किसी के प्‍यार में’ की एक्ट्रेस की एंट्री, लोग बोले- शो देखने की वजह मिल गई

1 month ago | 5 Views

‘बिग बॉस 18’ में ग्लैमर का तड़का लगने वाला है। दरअसल, दिग्विजय सिंह राठी और कशिश कपूर के बाद अब सलमान खान के रिएलिटी शो में दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री होने वाली है। कुछ देर पहले खबर आई थी कि साउथ एक्ट्रेस एडिन रोज शो का हिस्सा बनने जा रही हैं। वहीं अब ‘गुम है किसी के प्यार में’ फेम एक्ट्रेस का नाम सामने आ रहा है।

ये है ‘गुम है किसी के प्यार में’ की एक्ट्रेस का नाम

बिग बॉस की खबरें देने वाले सोशल मीडिया पेज ‘बिग बॉस तक’ ने X पर पोस्ट शेयर कर यह दावा किया है कि एडिन रोज के बाद अब शो में ‘गुम है किसी के प्यार में’ की एक्ट्रेस डॉ. यामिनी मल्होत्रा एंट्री लेने जा रही हैं। दोनों बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शो का हिस्सा बनेंगी।

कौन है ये एक्ट्रेस?

यामिनी दिल्ली से हैं और पेशे से डॉक्टर हैं। पंजाबी फ‍िल्‍मों में डेब्‍यू करने से पहले यामिनी बतौर डेंटिस्ट अपनी प्रैक्टिस कर रही थीं। हालांकि, उनका रुझान एक्टिंग की तरफ था। ऐसे में उन्होंने एक्टिंग में अपना हाथ आजमाया और उनकी किस्मत चमक गई। यामिनी ने साल 2016 में पंजाबी फ‍िल्‍मों में डेब्‍यू किया। उसके बाद ‘गुम है किसी के प्‍यार में’ से हिंदी टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा। फिर कई सारे टीवी एड्स किए और अब ‘बिग बॉस 18’ का हिस्सा बनने जा रही हैं।

कितनी है एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग?

यामिनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्हें इंस्टाग्राम पर एक मिलियन लोग फॉलो करते हैं।

लोगों का रिएक्शन

यामिनी के रिएलिटी शो में हिस्सा लेने की खबर उनके फैंस को खुश कर दिया है। एक ने लिखा, ‘शो देखने की एक और वजह मिल गई।’ दूसरे ने लिखा, ‘वाह! मजा तो अब आएगा।’ तीसरे ने लिखा, ‘एलिस और यामिनी एक-दूसरे को जानते हैं। अब एलिस का गेम ठीक हो सकता है।’

ये भी पढ़ें: ‘मेरे पिता तानाशाह थे…’, आयुष्मान खुराना बोले- अच्छी बात ये है कि मेरी एक बेटी है

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# गुमहैकिसीकेप्यारमें     # बिगबॉस18     # सलमानखान    

trending

View More