आलिया भट्ट को मुस्लिम नाम देने पर डरती थीं दादी, महेश भट्ट ने बताया क्यों चुना था यह नाम
3 months ago | 30 Views
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के पिता महेश भट्ट कई बार अपनी निजी जिंदगी को लेकर इंटरव्यूज में बात करते रहे हैं। महेश भट्ट अपने वर्क फ्रंट और पर्सनल लाइफ, दोनों के लिए चर्चा में रहे हैं। साल 1998 में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता नानाभाई भट्ट एक गुजराती थे और उनकी मां शिरीन मोहम्मद अली एक मुस्लिम थीं। महेश ने बताया कि कैसे उनकी मां थोड़ी हिचकती थीं जब वह अपनी मुस्लिम रूट्स को लेकर बात करते थे। महेश ने बताया कि उनकी मां परेशान हो गई थीं जब उन्होंने अपनी बेटियों (आलिया और शाहीन) को मुस्लिम नाम दिए।
गुजराती थे पिता, मुस्लिम थीं मां
महेश भट्ट ने एक रिडिफ के साथ इंटरव्यू में कहा, "मुझे दोनों ही कायनातों को जीने का सुख मिला। मेरी मां एक शिया मुस्लिम थीं और पिता एक जनोई समुदाय के पुरुष थे। उन्होंने कभी भी सेकुलर होने का दिखावा नहीं किया। जो बात सबसे दिलचस्प है वो यह कि दोनों ही अपने-अपने धर्मों में मानते थे। वो दोनों एक दूजे से बेइन्तेहां प्यार करते थे, लेकिन कभी भी एक दूसरे को अपने हिसाब से चीजें करने के लिए मजबूर नहीं करते थे। महेश भट्ट ने 1992 में कम्युनल दंगों का वक्त याद करते हुए बताया कि कैसे उनकी मां कई बार संकोच महसूस करती थीं।
बेटियों के नाम का लगता था डर
महेश भट्ट ने बताया, "मेरी मां हमेशा एक बड़ा सा टीका पहनती थीं और साड़ी पहना करती थीं, उन्हें यह सब पसंद था। लेकिन साथ ही मैंने यह भी देखा कि वो बहुत कुछ छिपाया भी करती थीं। उन्हें लगता था कि उनका अल्पसंख्य समुदाय से होना आम जिंदगी में हमें छोटा महसूस कराएगा। वह थोड़ा झिझक महसूस करती थीं जब मैं अपनी मुस्लिम रूट्स को फ्लॉन्ट करता था। उन्हें 1992 के दंगों के दौरान यह सब बहुत महसूस होता था और वह परेशान हो गई थीं जब मैंने अपनी बेटियों के नाम शाहीन और आलिया रखे, क्योंकि ये नाम सोनी को पसंद थे।"
महेश भट्ट की हुई थीं दो शादियां
महेश भट्ट ने कहा कि हर कोई बहुत डरा हुआ था कि मेरे ऐसा करने का नतीजा क्या होगा। बता दें कि साल 1970 में महेश भट्ट ने लॉरीन ब्राइट से शादी की थी जिन्होंने बाद में अपना नाम बदलकर किरण भट्ट कर लिया। उनके दो बच्चे थे जिनके नाम राहुल और पूजा भट्ट थे। फिर साल 1986 में उनकी शादी सोनी राजदान के साथ हुई और उनसे उनके दो बच्चे हुए जिनके नाम महेश भट्ट ने आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट रखे। साल 1993 में जन्मीं आलिया भट्ट आज एक सुपरस्टार हैं और उन्होंने बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर से शादी की।
ये भी पढ़ें: एनिमल की रिलीज से पहले तृप्ति डिमरी के साथ अलग बिहेव करती थी धड़क 2 की क्रू, कहा- कोई नहीं सुनता था बात और...