गोविंदा की पत्नी सुनीता ने नहीं किया कृष्णा-कश्मीरा को माफ, कहा- कोई गलत करता है तो सब रिश्ते खत्म कर देती हूं

गोविंदा की पत्नी सुनीता ने नहीं किया कृष्णा-कश्मीरा को माफ, कहा- कोई गलत करता है तो सब रिश्ते खत्म कर देती हूं

3 months ago | 27 Views

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा हाल ही में अपने कुछ स्टेटमेंट्स को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। दरअसल, उन्होंने एक पॉडकास्ट में पर्सनल लाइफ और गोविंदा की प्रोफेशनल लाइफ पर खुलकर बात की। सुनीता से जब पूछा गया कि क्या वह कपिल शर्मा के शो में अर्चना पूरन सिंह को रिप्लेस करेंगी तो इस पर उन्होंने जो कहा वो काफी चर्चा में है। दरअसल, सुनीता ने कृष्णा और कश्मीरा को लेकर बात की।

क्या बोलीं कश्मीरा

सुनीता ने दरअसल, टाइम आउट विद अंकित पॉडकास्ट में कहा कि कश्मीरा और कृष्णा के साथ मेरा नहीं जमता है। जब सुनीता से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि परिवार की दिक्कत हैं और इसे समझाने में कई घंटे लग जाएंगे।

कोई गलत करता है तो रिश्ता खत्म

सुनीता आगे कहती हैं, 'करती मैं अगर वो लोग नहीं होते तो करती जरूर शो। वह लेकिन कपिल के साथ हैं न। नहीं तो मैं जरूर करती।' सुनीता ने आगे अपने कुछ रूल्स को लेकर कहा कि अगर कोई उनके साथ गलत करता है तो वह उनसे सब रिश्ते खत्म कर देती हैं। इसके बाद ऐसा कोई कमरा नहीं है जहां इस मुद्दे को ठीक किया जाए।

सुनीता ने यह भी कहा कि वह माफी मांगने से पीछे नहीं हटती हैं, अगर गलती उनको हो। वह आगे कहती हैं, मैंने अपनी ही बहन का चेहरा पिछले 15 साल से नहीं देखा। अगर एक बार नफरत हो गया न तो खत्म है मेरे लिए।

कबसे और क्यों है विवाद

बता दें कि साल 2018 में तब कृष्णा और गोविंदा को लेकर विवाद हुआ जब कश्मीरा ने ट्विटर पर ट्वीट किया जो लोग पैसों के लिए नाचते हैं। इस ट्वीट से सुनीता नाराज हुईं और उन्होंने कश्मीरा को इसके लिए लताड़ा। इसके बाद से ये विवाद बढ़ता रहा। हाल ही में जब कृष्णा की बहन आरती की शादी थी तब गोविंदा और उनका बेटा आए थे, लेकिन सुनीता नहीं आई थीं।

ये भी पढ़ें: अर्चना पूरण सिंह को मिलते हैं सिर्फ हंसने के पैसे! बोलीं- लोग करते हैं ऐसी-ऐसी फरमाइशें

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More