प्रोड्यूसर के आरोपों पर आया गोविंदा की टीम का जवाब, क्यों 75 लोगों की टीम को 3 दिन कराया इंतजार?

प्रोड्यूसर के आरोपों पर आया गोविंदा की टीम का जवाब, क्यों 75 लोगों की टीम को 3 दिन कराया इंतजार?

6 months ago | 45 Views

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के साथ कई फिल्में बना चुके प्रोड्यूसर वासु भगनानी ने जब बताया कि उस दौर के सुपरस्टार तीन दिनों तक शूटिंग से गायब रहे थे तो यह किस्सा चर्चा का विषय बन गया। गोविंदा के साथ Hero No 1 (1997) और Bade Miyan Chote Miyan (1998) जैसी फिल्में बना चुके प्रोड्यूसर वासु भगनानी बताया कि स्विजरलैंड में शूटिंग के दौरान गोविंदा 3 दिनों तक गायब हो गए थे, लेकिन जब लौटे तो उन्होंने ज्यादातर काम एक ही दिन में निपटवा दिया। अब गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने वासु के कमेंट पर जवाब दिया है।

बताया लेट होने की क्या होती थी वजह

शशि ने वासु भगनानी के बयान पर निराशा जताई और कहा, "मुझे ऐसी कोई घटना याद नहीं पड़ती, और गोविंदा के शूट कॉर्डिनेट करने की जिम्मेदारी मेरी थी। यहां तक कि अगर वो कहीं पर 2-3 घंटे भी लेट होता था तो यह हेल्थ इश्यूज के चलते होता था, या फिर कई बार फ्लाइट लेट हो जाया करती थी। और यहां तक कि वासु भगनानी जी ने भी माना है कि बावजूद इसके कि वो (गोविंदा) लेट थे लेकिन उन्होंने अपना काम वक्त पर पूरा किया था।" शशि ने कहा कि हम सभी वासु सर की बहुत इज्जत करते हैं।

"अब इस बात का कोई मतलब नहीं"

शशि सिन्हा ने कहा, "हमने शुरुआती दिनों में उनके साथ बहुत सारा काम किया है। मैं उन सालों में एक्टर्स और प्रोड्यूसर्स के बीच की कड़ी रहा हूं। उनका इतने सालों के बाद अब इस बात को कहने का कोई मतलब नहीं है। अगर उन्हें कोई प्रॉब्लम थी तो हम बैठकर उसके बारे में बात करने को तैयार थे।" बात वासु भगनानी के बयान की करें तो उन्होंने Reviewron Ronak Kotecha के साथ इंटरव्यू में कहा, "लोग गोविंदा के बारे में कुछ भी कहें लेकिन मेरा उनके साथ एक कमाल का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है।"

क्या था प्रोड्यूसर भगनानी का आरोप?

वासु भगनानी ने कहा कि वह मेरा साथ बहुत शालीन रहे हैं और कई बार वो 2 घंटे लेट होते थे या फिर कई बार एक घंटे पहले आ जाते थे, लेकिन वो हमेशा अपना काम पूरा करते थे। वासु भगनानी ने वो किस्सा भी याद किया जब डेविड धवन के निर्देशन में बनी फिल्म 'हीरो नं. 1' की शूटिंग के दौरान 75 लोगों की टीम पूरे तीन दिनों तक उनका इंतजार करती रही थी क्योंकि वो वहां शूट के लिए नहीं पहुंचे थे। तीन दिनों तक इंतजार करने के बाद वासु ने गोविंदा को कॉल किया था।

ये भी पढ़ें: 'रामायण' फिल्म से ai ने दिखाया राम का वॉरियर लुक, आपको कैसा लगा रणबीर कपूर का यह अंदाज?

trending

View More