कृष्णा अभिषेक संग पिता की लड़ाई पर गोविंदा की बेटी बोलीं- कुछ बोलूंगी तो फिर...

कृष्णा अभिषेक संग पिता की लड़ाई पर गोविंदा की बेटी बोलीं- कुछ बोलूंगी तो फिर...

13 hours ago | 5 Views

गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के बीच की लड़ाई सालों बाद अब खत्म हुई है। हाल ही में गोविंदा जब द ग्रेट इंडियन कपिल शो में आए तब कृष्णा ने अपने मामा को गले लगाकर कहा कि आज मेरा वनवास खत्म हो गया है। हालांकि गोविंदा की पत्नी और कृष्णा के बीच पूरी तरह से सब ठीक नहीं हुआ है और इस बीच गोविंदा की बेटी ने इस पूरे मामले को टॉक्सिक बताया है।

दोनों की लड़ाई को बताया टॉक्सिक

बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में टीना ने गोविंदा-कृष्णा की लड़ाई पर कहा कि इस मामले को लोगों ने मसाला बना दिया था इसलिए वह इस मुद्दे पर बात करने से दूर रहती हैं। टीना ने कहा, 'यह काफी टॉक्सिक रहा। मैं झूठ नहीं बोलूंगी और मैंने ये आरती को भी बेला और मैं हमेशा कोशिश करती हूं इससे खुद को दूर रखूं।'

कुछ बोलूंगी तो नहीं स्टोरी बन जाएगी

टीना ने आगे कहा, 'मैं अपनी लाइफ में खुश हूं। मैं इस मामले में कुछ नहीं बोलने वाली और यह मामला पास्ट का है। अब मैं कुछ बोलूंगी तो एक नई स्टोरी बन जाएगी और इसकी जरूरत नहीं। चीजें ठीक हैं और रिस्पेक्टफुल हैं।'

भाई-बहन के साथ सब ठीक

आखिर में टीना ने कहा, 'मुझे बस एक चीज पता है कि मैं अपने भाई-बहन से मिली। सब सही है और अच्छा है। वे अपनी दुनिया में बिजी हैं और मैं अपने काम में।'

टीना की बात करें तो उन्होंने साल 2015 में सेकेंड हैंड हस्बैंड से बॉलीवुड में करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह साल 2020 में शॉर्ट फिल्म ड्राइविंग मी क्रेजी में नजर आई हैं। बीच में वह कुछ म्यूजिक वीडियो में भी काम कर चुकी हैं।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: दिग्विजय संग लड़ाई में सारा अरफीन ने की हद पार, कहा- मेरा पाप मर गया, तेरा बाप मरा है?

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# गोविंदा     # कृष्णा अभिषेक    

trending

View More