गोविंदा की बेटी ने कहा- मैं सिर्फ एक्टर्स के इंटरव्यू सुनती हूं, एक्ट्रेसेस के नहीं क्योंकि…
16 hours ago | 5 Views
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता गोविंदा की बेटी टीना आहूजा सुर्खियों में हैं। दरअसल, टीना ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है। इंटरव्यू में टीना ने बताया कि वह सिर्फ बॉलीवुड के एक्टर्स के इंटरव्यू सुनती हैं। वह बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस के इंटरव्यू कभी नहीं सुनती हैं। उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई। इसके साथ ही, टीना ने अपनी लव लाइफ पर भी बात की। पढ़िए उन्होंने क्या कहा।
मुझे एक्टर्स अनफिल्टर्ड लगते हैं- टीना
टीना ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे एक्टर्स के इंटरव्यू सुनने में बहुत मजा आता है। सिर्फ एक्टर्स के। एक्ट्रेसेस के नहीं। मुझे नहीं पता क्यों? मैंने हमेशा एक्टर्स के ही इंटरव्यूज सुने हैं और मैं उन्हीं के इंटरव्यूज के आने का इंतजार करती हूं। मुझे लगता है कि एक्टर्स अनफिल्टर्ड होते हैं।’
लव लाइफ पर क्या बोलीं टीना?
इसके बाद टीना ने अपनी लव लाइफ पर बात की। टीना ने कहा, ‘मैं अपनी लव लाइफ को पर्सनल रखना पसंद करती हूं क्योंकि जब आप प्यार में हो तो आपके बीच सिर्फ प्यार होना चाहिए। पब्लिसिटी नहीं। इधर स्पॉट होना उधर स्पॉट होना लव नहीं है। वो बिजनेस है। वो तो आप एक पैकेज बनाकर बेच रहे हो। ताकि आपको साथ में एड मिले। मैं ये कभी नहीं करूंगी।' टीना ने आगे कहा, 'मैंने एक बार अक्षय कुमार जी का इंटरव्यू सुना था। उन्होंने कहा था, ‘कुंडली में 36 गुण मिलें या न मिलें, रिस्पेक्ट का एक गुण जरूर मिलना जरूरी है।’ मैंने उनकी ये बात बांधकर रख ली है। मेरे लिए से रिलेशनशिप में रिस्पेक्ट सबसे ऊपर है।’
ये भी पढ़ें: राज कपूर की पोती से… जब सेक्स सीन करने पर चर्चा में था करीना का बयान
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# गोविंदा # सुनीताआहूजा # अभिनेता