लोकसभा चुनाव प्रचार के बीच गोविंदा ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात, तस्वीर शेयर कर लिखा- ये सम्मान की बात है

लोकसभा चुनाव प्रचार के बीच गोविंदा ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात, तस्वीर शेयर कर लिखा- ये सम्मान की बात है

1 month ago | 11 Views

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोविंदा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। गोविंद ने अब तक के करियर में न जानें कितनी हिट फिल्में दी हैं। गोविंदा ने पर्दे पर कई तरह के रोल को जिया है। वो इन दिनों भले ही एक्टिंग से दूर हो लेकिन सोशल मीडिया पर गोविंदा लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल में जहां गोविंदा अपनी भांजी आरती सिंह की शादी को लेकर खबरों में आए थे। वहीं, अब लंबे समय के बाद वो एक बार फिर से राजनीति में सक्रिय नजर आ रही हैं। ऐसे में गोविंदा ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खास मुलाकात की, जिसकी तस्वीर उन्हें फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की है।

गोविंदा ने की पीएम मोदी से खास मुलाकात

गोविंद ने कल यानी 24 मई को मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। पीएम मोदी से मुलाकात की तस्वीर गोविंदा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इस तस्वीर में गोविंदा सफेद कुर्ता पाजामा और भगवा रंग की चुन्नी गले में डाले हुए पीएम मोदी से हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री से मिलने की खुशी गोविंदा के चेहरे पर साफ नजर आ रही है। वो जिस तरह से मोदी को देखकर मुस्कुरा रहे हैं उससे साथ है ये एक्टर की लाइफ की सबसे खूबसूरत यादों में से एक है। वहीं, पीएम मोदी भी गोविंदा से मिलकर काफी खुश दिखे।

मेरे लिए सम्मान की बात है...

'हीरो नंबर वन' स्टार गोविंदा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संग मुलाकात की तस्वीर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'मुंबई में एक अभियान के दौरान भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिलना सम्मान की बात थी।' गोविंदा की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस पर कमेंट कर यूजर्स लगातार अपने रिएक्शन दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें: yrkkh में नहीं होगी रोहित पौद्दार की वापसी, अब राजन शाही के नए शो में नजर आएंगे शिवम खजुरिया?

trending

View More