गोविंदा ने बस 15 मिनट में शूट कर लिया था इस फिल्म का गाना, अभिषेक बनर्जी ने सुनाया पूरा किस्सा

गोविंदा ने बस 15 मिनट में शूट कर लिया था इस फिल्म का गाना, अभिषेक बनर्जी ने सुनाया पूरा किस्सा

2 months ago | 5 Views

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा अपने वक्त के सुपरस्टार माने जाते थे। फिल्मों में उनके डांस से लेकर उनके बात करने के अंदाज तक का हर कोई फैन था। उन्होंने आंटी नंबर 1, हीरो नंबर 1, कुली नंबर 1 जैसी तमाम फिल्मों से दर्शकों को खूब हंसाया। अब स्त्री 2 के एक्टर अभिषेक बनर्जी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में गोविंदा की फिल्म से जुड़ा एक किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि कैसे गोविंदा ने एक गाने का शूट महज 15 मिनट में पूरा कर लिया था। 

15 मिनट में पूरा कर लिया था शूट 

द लल्लनटॉप से खास बातचीत में अभिषेक बनर्जी ने बताया कि गोविंदा इतने जीनियस थे कि 12 घंटे का शूट दो घंटे में खत्म कर लेते थे। इसी दौरान अभिषेक ने बताया कि फिल्म डायरेक्टर डेविड धवन ने उन्हें बताया था कि एक बार वो पेरिस में शूट कर रहे थे, तब गोविंदा ने फिल्म के एक गाने को महज 15 मिनट में शूट कर लिया था। 

अभिषेक बनर्जी ने सुनाया किस्सा

अभिषेक ने कहा, "एक बार डेविड सर ने मुझे बताया था कि वो लोग पेरिस में एफिल टावर के पास कुछ शूट कर रहे थे। उन्हें एक सेगमेंट शूट करना था, शायद हीरो नंबर वन का। उनके पास वहां शूट करने की इजाजत नहीं थी और उनके पास ज्यादा वक्त भी नहीं था। गोविंदा ने तब उनसे (डेविड धवन) कहा था कि आप बस अपना कैमरा ऑन करिए। और उन्हें जो भी शूट करना था, गाने के स्टेप, उन्होंने ग्रुप के साथ 15-20 मिनट में शूट कर लिया था। इसके बाद, वो लोग वहां से निकल आए थे।"

अभिषेक ने की गोविंदा की तारीफ

अभिषेक ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, आप आज ऐसा नहीं कर सकते हैं। मैं ऐसे किसी को नहीं जानता जो ऐसा कर सके। यह भी एक तरह का प्रोफेशनलिज्म ही है कि आपको पता है कि आपके पास समय कम है और आपको काम पूरा करना है।"

ये भी पढ़ें: द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2: सुनील ग्रोवर ने जब शो पर किया था रणबीर कपूर संग रोमांस, ऐसा था बीवी- बच्चों का रिएक्शन

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More