
गोविंदा का सुनीता से हो रहा तलाक? मराठी एक्ट्रेस से अफेयर के चर्चे, लोगों ने जोड़ा गोली लगने से कनेक्शन
1 month ago | 5 Views
गोविंदा की गृहस्थी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है, यह चर्चा लंबे समय से गॉसिप गलियारों में थी। अब खबरें आ रही हैं कि गोविंदा पत्नी सुनीता आहूजा से तलाक के फाइनल स्टेज पर हैं। दोनों ने अपनी 37 साल पुरानी शादी को खत्म करने का फैसला लिया है। सुनीता बीते कुछ इंटरव्यूज में बता चुकी हैं कि गोविंदा उनके साथ नहीं रहते। वह मजाक में उनके अफेयर के बारे में भी बोल चुकी हैं। रूमर्स हैं कि गोविंदा और सुनीता के अलग होने की वजह एक 30 साल की मराठी एक्ट्रेस है। हालांकि गोविंदा या सुनीता दोनों की तरफ से इस पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है।
क्या हैं चर्चे
गोविंदा की पत्नी सुनीता अपने बिंदास नेचर के लिए जानी-जाती हैं। कुछ वक्त पहले जब गोविंदा को गोली लगी तब यह बात सामने आई थी कि वह सुनीता के साथ नहीं रहते। अब दोनों के तलाक के चर्चे गरम हैं। Reddit पर भी पोस्ट दिख रहा है। इस पोस्ट में लिखा है कि गोविंदा का तलाक होने वाला है। एक रेडिट यूजर ने लखा है, 'सुनीता रीसेंट कई इंटरव्यूज में हिंट कर चुकी हैं कि गोविंदा का अफयेर है। वह उनके फ्लैट के ऑपोजिट बंगले में रहते हैं क्योंकि उनके शेड्यूल मैच नहीं करते। उस इंसान के साथ रहना कितना एग्जॉस्टिंग होता होगा जिसके इतने अफेयर्स को माफ किया,मां और पूरे परिवार की देखभाल की और उसने बुढ़ापे पर छोड़ दिया।' एक ने लिखा है, 'अब पता लगा कि गोविंदा को गोली क्यों लगी थी। एक कमेंट हैं, सुनीता ने जरूर उन दोनों को रंगे हाथों पकड़ा होगा।'
18 साल की उम्र में सुनीता ने की थी शादी
बता दें कि गोविंदा और सुनीता दो बच्चों के पेरेंट्स हैं। दोनों की शादी 11 मार्च 1987 को हुई थी। शादी के वक्त सुनीता काफी छोटी थीं। उनकी उम्र 18 और सुनीता की 24 साल थी। सुनीता अभी अपने बेटे यशवर्धन और टीना के साथ रहती हैं। गोविंदा उनसे अलग रहते हैं।
ये भी पढ़ें: बागबान में सलमान खान की मां, अमिताभ बच्चन की पत्नी बनने वाली थीं तब्बू, इसलिए छोड़ दी फिल्म
"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"
# गोविंदा # सुनीता