गोविंदा हुए अस्पताल से डिस्चार्ज, गोली लगने की वजह से थे एडमिट; पत्नी साथ लेकर गईं घर
3 months ago | 5 Views
गोविंदा अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। पैर में गोली लगने की वजह से गोविंदा को मंगलवार को अस्पताल लाया गया था और अब शुक्रवार को एक्टर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। एक्टर ने अस्पताल से बाहर आकर मीडिया के सामने हाथ जोड़े और धन्यवाद कहा। गोविंदा व्हीलचेयर पर बैठे थे और उनके साथ पत्नी सुनीता अहूजा भी थीं। गोविंदा के चेहरे पर डिस्चार्ज होने और फैंस के मिल रहे प्यार की खुशी साफ नजर आ रही है।
घर निकले गोविंदा
एक और वीडियो सामने आया है जिसमें गोविंदा गाड़ी की सीट पर अकेले लेटे हुए हैं। फैंस भी गोविंदा के डिस्चार्ज होने से काफी खुश हैं। वे कमेंट्स कर रहे हैं कि अपना ध्यान रखना तो किसी ने लिखा कि भगवान आपको लंबी उम्र दें।
कैसे लगी थी गोली
ऐसा कहा जा रहा है कि गोविंदा मंगलवार सुबह अपनी बंदूक को साफ करके रख रहे थे, लेकिन तभी उनके हाथ से बंदूर गिर गई और पैर पर गोली चल गई। अस्पताल से फिर गोविंदा ने स्टेटमेंट जारी किया था कि गलती से पैर पर गोली लग गई थी, लेकिन अब गोली निकाल दी गई है और मैं सभी फैंस को शुक्रिया कहना चाहूंगा जो मेरे लिए दुआ कर रहे हैं।
जब गोविंदा अस्पताल में थे तब रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी, डेविड धवन जैसे कई सेलेब्स उनसे मिलने आए थे।
प्रोफेशनल लाइफ
गोविंदा की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट साल 2019 में आई फिल्म रंगीला राजा में नजर आए थे। इसके बाद से गोविंदा फिल्मों से दूर हैं और उन्होंने अपने किसी नए प्रोजेक्ट की भी अनाउंसमेंट नहीं की है।
ये भी पढ़ें: विकी कौशल से बोले शाहरुख खान, मैं तुम्हारी तरह नेपोकिड नहीं आउटसाइड हूं