शाहरुख खान के फैंस के लिए खुशखबरी, शुरू हो गई पठान 2 की तैयारी, आया ये अपडेट
3 months ago | 35 Views
शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' साल 2023 में रिलीज हुई थी। फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी। शाहरुख खान की यह फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है। अब शाहरुख खान की पठान के पार्ट 2 को लेकर बड़ा अपडेट आया है। पठान के राइटर अब्बास टायरवाला ने बताया है कि पठान 2 पर काम कहां तक पहुंचा है।
पठान 2 को लेकर क्या आया अपडेट?
सायरस के साथ खास बातचीत में पठान के राइटर अब्बास टायरवाला ने बताया कि पठान पार्ट 2 की स्क्रिप्ट डायलोग लिखे जाने के लिए तैयार है। अब्बास टायरवाला से जब शाहरुख खान की फिल्म पठान के दूसरे पार्ट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि स्क्रिप्ट डायलोग लिखे जाने के लिए तैयार है।" राइटर ने उम्मीद जताई के फिल्म के निर्माता उन्हें डायलोग लिखने के लिए फिर बुलाएंगे।
फिल्म की स्टार कास्ट पर नहीं कोई अपडेट
पहले खबर थी कि यशराज फिल्म्स और शाहरुख खान पठान का सीक्वल नहीं बनाएंगे, लेकिन राइटर अब्बास की ओर से दी गई जानकारी के साफ है कि शाहरुख खान की फिल्म पठान के पार्ट 2 पर काम चल रहा है। हालांकि, फिल्म की स्टार कास्ट वही होगी या नहीं, इस बात पर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
बता दें, पठान फिल्म से शाहरुख खान ने एक छोटे ब्रेक के बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी। फिल्म की सफलता के पीछे इसे बड़ी वजह माना जाता है। शाहरुख खान के फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित थे। इसलिए बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर पाई। पठान के बाद शाहरुख खान की फिल्म जवान रिलीज हुई फिर डंकी। डंकी में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू नजर आई थीं। वहीं, फिल्म में विक्की कौशल ने भी खास भूमिका निभाई थी।
ये भी पढ़ें: नताशा संग तलाक के बाद पहली बार बेटे अगस्त्य से मिले हार्दिक पांड्या, सामने आया वीडियोHOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !