गोल्डन ग्लोब: पायल कपाड़िया की ‘ऑल वे इमेजिन ऐज लाइट’ ने रचा इतिहास, 2 कैटेगरी में नॉमिनेट
8 days ago | 5 Views
फिल्ममेकर पायल कपाड़िया ने इतिहास रच दिया है। अपनी पहली फिक्शन फीचर, ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट के लिए पायल को गोल्डन ग्रोब्स अवॉर्ड्स में बेस्ट डायरेक्टर-मोशन पिक्चर कैटेगरी में नॉमिनेट किया है। पायल को इस लिस्ट में जैक्स ऑडियार्ड, सीन बेकर, एनोरा, कॉन्क्लेव के लिए एडवर्ड बर्जर, द ब्रुटलिस्ट के लिए ब्रैडी कॉर्बेट और द सबस्टेंस के लिए कोरली फार्गेट के साथ नॉमिनेट किया है। बता दें कि वह पहली भारतीय फिल्ममेकर हैं जिन्हें नॉमिनेट किया गया है।
2 नॉमिनेशन मिले
ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट को नॉन इंग्लिश भाषा में बेस्ट मोशन पिक्चर में भी नॉमिनेट किया है। इस लिस्ट में एमिलिया पेरेज, द गर्ल विद द नीडल, आई एम स्टिल हेयर, द सीड ऑफ द सेक्रेड फिग एंड वर्मिग्लो जैसी फिल्म भी शामिल हैं।
भारतीय लोगों को फिल्म देखने को कहा
पायल ने इस उपलब्धि पर अपने स्टेटमेंट में कहा, 'मैं इस नॉमिनेशन से काफी सम्मानित महसूस कर रही हूं और मैं एचएफपीए की शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझे इस लायक समझा। यह सबके लिए सेलिब्रेशन का मौका है जिन्होंने इस फिल्म में मेहनत से काम किया है। भारत में जो हैं उन्हें मैं कहूंगी कि ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट थिएटर में लगी है प्लीज जाकर देखें और सपोर्ट करें।'
बता दें कि पायल की यह फिल्म 22 नवंबर को थिएटर में रिलीज हुई थी। उम्मीद की जा रही है कि इस नॉमिनेशन के बाद ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देखने जाएंगे।
इस मलयालम हिंदी फिल्म में प्रभा( कनी कुसरुति) हैं जो मुंबई की नर्स है। उसकी लाइफ तब अस्त-व्यस्त हो जाती है जब उसे अपने अलग हो चुके पति से कुकर मिलता है। दिव्या प्रभा ने वहीं फिल्म में अनु का किरदार निभाया है जो प्रभा की रूम मेच है। वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ प्राइवेट टाइम स्पेंड करने के लिए प्राइवेट स्पॉट ढूंढने में लगी रहती है। वहीं प्रभा की बेस्ट फ्रेंड(छाया कदम) एक विधवा है जिसे प्रॉपर्टी डेवलेपर्स जबरदस्ती घर से बाहर निकाल देते हैं।
बता दें कि यह फिल्म कान्स फिल्म फेस्टिवल जो इसी साल मई में हुआ है उसमें ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड जीत चुकी है।
ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने दिल्ली क्यों पहुंचे कपूर खानदान के बेटे-बेटियां, बहू-दामाद? जानें खास वजह