अरमान-कृतिका के नए वीडियो में थप्पड़ कांड की झलक, 'भाभी सुंदर लगती है' वाले सीन पर जमकर हुई ट्रोलिंग
3 months ago | 36 Views
रियलिटी टीवी शो बिग बॉस ओटीटी 3 की कंटेस्टेंट कृतिका मलिक और उनके पति अरमान मलिक का नया गाना रिलीज कर दिया गया है। इस म्यूजिक वीडियो का टीजर अरमान और कृतिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। टीजर वीडियो में कृतिका मलिक को सेल्फी लेते दिखाया गया है और दो लड़के उन्हें घूर रहे हैं। ये दोनों लड़के आपस में कृतिका के बारे में कमेंटबाजी कर रहे हैं और तभी पीछे से अरमान उन्हें बातें करता देख लेते हैं। अरमान जब उनसे इस बारे में सवाल करते हैं तो लड़के कहते हैं कि 'भाभी सुंदर हैं'। इसी बात पर अरमान उन्हें जोर का थप्पड़ मारते हैं।
म्यूजिक वीडियो में थप्पड़ कांड की झलक
दरअसल म्यूजिक वीडियो में दिखाया गया यह सीन बिग बॉस हाउस में हुई उस घटना का रिपीट टेलीकास्ट लगता है जिसकी वजह से शो का यह सीजन इतना ज्यादा चर्चा में रहा। कृतिका के बारे में कमेंटबाजी कर रहे दो लड़कों को देखकर आपको विशाल पांडे और लव कटारिया की याद आएगी और फिर उनका भाभी को सुंदर कहना भी थप्पड़ कांड की याद दिलाता है। इसके अलावा बिग बॉस हाउस में अरमान के विशाल को थप्पड़ मारने वाला सीन भी वीडियो देखकर आपको याद आता है।
कमेंट सेक्शन में पब्लिक ने जमकर लताड़ा
बिग बॉस ओटीटी 3 में विशाल पांडे और अरमान मलिक का झगड़ा इस सीजन की हाइलाइट रहा है और फैंस का कहना है कि पति पत्नी ने इस म्यूजिक वीडियो के जरिए उसे मुद्दे को भुनाने की कोशिश की है। एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, "विशाल के नाम से कॉन्टेंट बना लो अब।" एक फॉलोअर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, "ये वीडियो देखने के बाद लग रहा है कि विशाल पांडे ने बिग बॉस हाउस में कुछ भी गलत नहीं किया।" एक यूजर ने लिखा- विशाल के नाम पर और कितना वायरल होगे तुम लोग।
एक यूजर ने लिखा- ये वीडियो विशाल की याद में बनाया है क्या? वहीं एक शख्स ने लिखा, "अब तो बस कर जाओ तुम दोनों, कितनी गालियां सुनोगे।" एक यूजर ने कमेंट किया है कि बिग बॉस में गई ही क्यों थी यह। जाना ही था तो घूंघट करके जातीं। बिग बॉस ओटीटी 3 में अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों (पायल और कृतिका) के साथ गए थे। शो में अरमान मलिक का विशाल पांडे से झगड़ा काफी चर्चा में रहा था।
ये भी पढ़ें: दलजीत कौर ने निखिल पटेल के घर में सोफे का कवर बनाने के लिए फाड़ दी थी शादी की साड़ी, पति ने अब टुकड़े में दिए वापस
#