गर्लफ्रेंड आशना ने एल्विश यादव का कहा छपरी? लवकेश कटारिया बोले- पहले मुझे भी ऐसा लगा था लेकिन…
4 months ago | 33 Views
लवकेश कटारिया बिग बॉस ओटीटी 3 से बाहर निकलने के बाद अपनी गर्लफ्रेंड आशना के साथ कई व्लॉग्स बना रहे हैं। रीसेंटली वह उनको लेकर शिवानी के घर सरप्राइज देने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने एक बहुत चर्चित मामले पर बात की। बीते दिनों सोशल मीडिया पर शोर था कि लवकेश की गर्लफ्रेंड ने एल्विश को छपरी कहा। अब लवकेश ने उन्हें ट्रोल कर रहे लोगों को मैसेज दिया है।
लवकेश बोले नहीं कहा था छपरी
अब लेटेस्ट व्लॉग में लवकेश आशना के साथ शिवानी से मिलने उनके गांव पहुंचे। लवकेश बिना बताए शिवानी को सरप्राइज देने गए थे, उन्हें देखकर शिवानी चौंकी भी। उन्होंने आशना को भी गले लगाया। आखिर में लवकेश बोलते हैं, अपने और आशना के बिहाफ पर एक चीज बोलनी है, जो तुम लोगों को छपरी साउंड हो रहा था वो पहली बात तो छपरी नहीं था उसने ‘पिछली’ बोला था। ये वर्ड लगाकर सुनो एक बार। हम तो वैसे बोल भी नहीं सकते, मजाक-मस्ती में ये बातें। ये मुझे बताना था कि हमारी तरफ से क्या चीजें थीं और आपको क्या लगीं।
ऐसे नहीं होतीं लड़ाइयां
लवकेश बोले, वह चाहती थी कि मैं चीजें क्लीयर कर दूं। आप लोग गलत न समझो उन चीजों को। मुझे भी पहले वही लगा था। रही बात उन चीजों की कि बोलना होता तो हम वैसे ही बोलते मैं ब्लॉग में क्यों डालते। उसने एल्विश का नाम भी नहीं लिया। एल्विश ने लोगों से रिक्वेस्ट की कि नेगेटिव माहौल ना बनाएं। कितना भी दोस्तों को भिड़ाने की कोशिश कर लो तो ऐसे लड़ाई नहीं होती।
क्या था मामला
लवकेश कटारिया की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल थी। इसमें वह आशना के साथ गाड़ी में बैठे थे और बिग बॉस के बारे में बात कर रहे थे। इस बीच बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 की बात चली। इस सीजन के विनर एल्विश यादव थे। बातों-बातों में आशना ने कुछ ऐसा बोला जिसे देखकर एल्विश के फैन्स भड़के थे। क्लिप के साथ दावा किया जा रहा था कि आशना ने एल्विश को छपरी कहा था। आशना कुछ बोलकर कहती हैं कि इसे व्लॉग से काट देना। इस क्लिप पर लवकेश की काफी ट्रोलिंग हो रही थी। हालांकि लवकेश की सफाई के बाद भी कई लोग कमेंट्स कर रहे हैं कि अगर आशना ने पिछली बोला तो उसने काटने के लिए क्यों कहा।
देखें वायरल क्लिप
ये भी पढ़ें: बेस्ट फ्रेंड नेजी के बर्थडे पर सरप्राइज देने उनके घर पहुंचीं सना सुल्तान और सना मकबूल, पार्टी की इनसाइड फोटोज हुई वायरल
#