नेशनल सिनेमा डे पर सस्ते टिकट का तोहफा, 99 रुपये में देख सकते हैं ये फिल्में

नेशनल सिनेमा डे पर सस्ते टिकट का तोहफा, 99 रुपये में देख सकते हैं ये फिल्में

3 months ago | 24 Views

नेशनल सिनेमा डे पर मल्टीप्लेक्स असोसिएशन ऑफ इंडिया सिनेप्रेमियों को इस साल भी तोहफा देने जा रहा है। 20 सितंबर 2024 को आप 99 रुपये देकर फिल्म देख सकेंगे। यह स्कीम 4000 स्क्रीन्स पर लागू होगी जिनमें पीवीआर, आइनॉक्स, सिनेपोलिस शामिल हैं। इस वक्त कुछ नई पुरानी मूवीज थिएटर में लगी हैं जिन्हें देखने से आप चूक गए हों तो अब कम दामों में देख सकते हैं।

प्रीमियम फॉर्मैट पर नहीं है स्कीम

MAI ने इस साल भी नेशनल सिनेमा डे के लिए सस्ते टिकट का अनाउंसमेंट कर दिया है। हालांकि यह डील 3डी, रिक्लाइनर्स या 4DX, IMAX पर लागू नहीं होगी। तरण आदर्श ने भी यह गुडन्यूज ट्वीट की है। इसमें लिखा है, नेशनल सिनेमा डे 2024 अनाउंस हो चुका है। फ्राइडे 20 सितंबर 2024 को भारत की 4000 से ज्यादा इसमें शामिल होंगी। टिकट का दाम है 99 रुपये।

देख सकते हैं ये फिल्में

थिएटर्स में इस वक्त द बकिंघम मर्डर्स, तुम्बाड, लैला मजनूं, स्त्री 2, खेल-खेल में, वीर जारा, रहना है तेरे दिल में फिल्में लगी हैं। टिकट आप ऑन लाइन या ऑफ लाइन दोनों तरह से ले सकते हैं
 

ये भी पढ़ें: TGIKS: कीकू शारदा को इस एक्टर से पहली बार मिलने में लगा था सबसे ज्यादा डर, बोले- हालत खराब हो गई थी

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

#     

trending

View More