गौतम गंभीर ने शाहरुख खान को बताया था 25 साल का, एक्टर बोले- मुझे तो लगा मैं और भी जवान हूं
1 month ago | 5 Views
शाहरुख खान का कुछ दिनों पहले बर्थडे था और उस दिन ना सिर्फ फैंस बल्कि बॉलीवुड और क्रिकेट सेलेब्स ने भी किंग खान पर खूब प्यार लुटाया था। सभी ने शाहरुख के लिए बहुत प्यारे मैसेज लिखे थे। गौतम गंभीर ने भी शाहरुख को विश करते हुए उन्हें 25 साल का कहा था जिस पर अब किंग खान ने उन्हें जवाब दिया है। किंग खान ने गौतम के लिए स्पेशल मैसेज लिखा है।
शाहरुख का गंभीर को जवाब
शाहरुख ने जवाब दिया, 'मैं 25 साल का? मुझे लगा मैं उससे भी यंग हूं। हा हा हा..थैंक्यू जीजी इंस्पिरेशन बनने के लिए और जिस तरह आप लाइफ में सच्चाई लाए हो। मेरे कैप्टन हमेशा के लिए। लव यू।'
दरअसल, गौतम ने लिखा था, 'शाहरुख एक शख्स जो 25 साल के होने जा रहे हैं। आपकी एनर्जी, चार्म हर साल के साथ और जवान हो रहा है। आप ऐसे ही प्यार फैलाते रहें।'
बता दें कि गौतम, शाहरुख की आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान और फिर मेंटर थे। दोनों के बीच काफी अच्छा बॉन्ड है और एक-दूसरे की बहुत रिस्पेक्ट करते हैं।
शाहरुख का स्पेशल बर्थडे
वहीं शाहरुख के बर्थडे की बात करें तो एक्टर के बर्थडे की स्पेशल पार्टी रखी गई थी डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद द्वारा। इस पार्टी में शाहरुख का परिवार और कई सेलेब्स आए थे। वहीं बर्थडे वाले दिन शाहरुख हर साल की तरह अपने घर मन्नत के बाहर आए और फैंस को अपने दर्शन दिए। इसके बाद उनके बर्थडे के लिए स्पेशल इवेंट रखा गया था जहां उन्होंने पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक के बारे में खुलकर बात की थी।
प्रोफेशनल लाइफ
शाहरुख की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट पिछले साल फिल्म डंकी में नजर आए थे। वहीं अब उनकी फिल्म द किंग आने वाली है जिसमें शाहरुख के साथ बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें: नाराज सास ने 4 दिन नहीं खाया खाना, फिर भी नहीं छोड़ा गाना; भाई की शादी में शारदा सिन्हा ने गाया था पहला गीत
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# गौतमगंभीर # शाहरुखखान