फैबुलस लाइव्स देख गौरी खान को हो गई थी शालिनी पासी की चिंता, फोन पर कही थी ये बात
1 month ago | 5 Views
फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स में बिजनेसमैन संजय पासी की पत्नी शालिनी पासी नजर आई थीं। शो के बाद से शालिनी लगातार खबरों में हैं। शालिनी पासी शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान की बेहद अच्छी दोस्त हैं। शो के आखिरी एपिसोड में शालिनी पासी और गौरी खान की दोस्ती भी दिखाई गई है। अब शालिनी पासी ने एक इंटरव्यू में बताया कि फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स देखने के बाद गौरी खान को उनकी (शालिनी पासी) चिंता हो गई थी।
गौरी खान ने शालिनी पासी से फोन पर की थी बात
न्यूज 18 से खास बातचीत में शालिनी ने बताया कि शो देखने के बाद उन्हें बहुत से फीडबैक्स मिले, लेकिन गौरी खान का फीडबैक सबसे खास था। शालिनी ने बताया, "सबसे खास रिएक्शन गौरी की तरफ से आया था। उन्होंने मुझे तब फोन किया था जब मैं मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी से पहले मुंबई में थी।" गौरी खान ने फोन पर शालिनी से कहा था, "मैनें शो देखा। बहुत अच्छा है। तुम बहुत अच्छी थीं।"
गौरी ने शालिनी से क्या कहा?
शालिनी ने आगे बताया कि गौरी खान उन्हें लेकर बहुत चिंतित थीं। उन्होंने जब मुझे बताया कि उन्हें शो कितना अच्छा लगा तो मुझे बहुत खुशी हुई। शालिनी ने कहा कि गौरी मुझे सबसे अच्छे से जानती हैं, तो उनसे ये सुनना मेरे लिए बहत खास था।
दिल्ली के खूबसूरत जगहों पर शूट हुआ था शो का पहला एपिसोड
फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स में नीलम कोठारी, महीप, भावना पांडे और सीमा किरन, रिद्धिमा कपूर और कल्याणी साहा को देखा गया था। फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स का पहला एपिसोड पूरी तरह से दिल्ली की कुछ सबसे खूबसूरत जगहों पर शूट किया गया था। वहीं, इस सीरीज का एक एपिसोड मॉरीशस में शूट किया था। शो के आखिरी एपिसोड में गौरी खान की एक पार्टी की झलक भी देखने को मिली थी।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: एलिस-ईशा की अविनाश से खत्म हुई दोस्ती? वीडियो देख लोग बोले- मतलबी लड़कियां
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# गौरीखान # संजयपासी # शालिनीपासी