वोट देने पहुंचीं गौहर खान, अधिकारियाें ने नहीं करने दिया मतदान, एक बूथ से दूसरे बूथ घूमती रहीं एक्ट्रेस

वोट देने पहुंचीं गौहर खान, अधिकारियाें ने नहीं करने दिया मतदान, एक बूथ से दूसरे बूथ घूमती रहीं एक्ट्रेस

4 months ago | 29 Views

गौहर खान को मतदान करने में बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दरअसल, सोमवार के दिन वह सच्चे भारतीय नागरिक की तरह उस स्थान पर गईं जहां उनकी बिल्डिंग के अन्य लोग अपना वोट डालने जा रहे थे, लेकिन जब वह वहां पहुंचीं तब उन्हें वोट डालने नहीं दिया गया। ऐसे में वह भड़क गईं। उन्होंने सोशल मीडिया पर स्टोरी पोस्ट कर मैनेजमेंट की बुराई की और ये भी बताया कि उन्हें वोट डालने क्यों नहीं दिया गया।

गौहर खान की पहली स्टोरी

गौहर खान ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर बताया कि जब वह पोलिंग बूथ पर पहुंचीं तब उन्हें बताया गया कि उनका नाम सर्वेक्षण सूची (एक सूची जिसमें उन लोगों के नाम होते हैं जो मतदान कर सकते हैं) में नहीं है इसलिए उन्हें वोट डालने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। गौहर ने कहा कि बेहद अजीब बात यह है कि जिस बिल्डिंग में वह फिलहाल रहती हैं, उस बिल्डिंग में उनका और उनके पति दोनों का नाम दर्ज है। फिर भी उनके नाम सर्वेक्षण सूची में नहीं हैं और जो लोग बहुत साल पहले वह बिल्डिंग को छोड़ चुके हैं, उनके नाम सर्वेक्षण सूची में हैं।

गौहर खान की दूसरी स्टोरी

मैनेजमेंट की क्लास लगाने के बाद गौहर खान दूसरे बूथ गईं और वहां उन्हें वोट देने की अनुमति मिल गई। इसके बाद गौहर खान ने अपनी पुरानी स्टोरी डिलीट की और दूसरी स्टोरी पोस्ट की। इसमें उन्होंने लोगों से कहा कि चाहे जितनी परेशानी आए, चाहे कोई आपकी मदद करे या न करे, आप अपना मतदान जरूर करें।

ये भी पढ़ें: lok sabha 2024: बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए वोट डालने पहुंची दीपिका पादुकोण, भीड़ में पत्नी को संभालते दिखे रणवीर सिंह

trending

View More