लाइव कॉन्सर्ट में मिडिल फिंगर दिखा रहे थे गैरी संधू, शख्स ने स्टेज पर चढ़कर पकड़ लिया गला
1 month ago | 5 Views
पंजाब के सुपरस्टार सिंगर गैरी संधू इन दिनों ऑस्ट्रेलिया टूर पर हैं। वह साउथ वेल्स में शो कर रहे थे जब एक शख्स ने उन पर हमला कर दिया। शो के दौरान चीजें काफी नाटकीय ढंग से घटती चली गईं। एक शख्स ने गैरी से कुछ कहा जिसके बाद उन्होंने भी ऑडियंस में बैठे इस शख्स की तरफ मिडिल फिंगर से कुछ इशारा किया। इसके बाद मामला बिगड़ गया और भड़के हुए शख्स ने स्टेज पर चढ़कर गैरी संधू का गला पकड़ लिया। सिक्योरिटी गार्ड्स और पुलिस ने फौरन गैरी को छुड़ाया और इस हमलावर को गिरफ्तार कर लिया।
गैरी संधू ने शख्स को किया गलत इशारा
पंजाब के जालंधर में रहने वाले गैरी संधू काफी लोकप्रिय सिंगर हैं और देश-विदेश में उनकी काफी ज्यादा फैन फॉलोइंग है। लाइव कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर्स पर फेंकी जाने वाली चीजों की घटनाएं काफी आम होती जा रही हैं। हमले के दौरान गैरी संधू और इस हमलावर शख्स के बीच बहसबाजी और गाली गलौच भी हुई। गैरी संधू पर अटैक करने के तुरंत बाद पुलिस एक्शन में आई और स्टेज पर ही इस शख्स की जमकर पिटाई की गई। लेकिन गैरी की टीम ने अभी तक इस मामले पर कोई बयान जारी नहीं किया है।
सोशल मीडिया पर पब्लिक का रिएक्शन
सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स दो धड़ों में बंट चुके हैं। एक तरफ जहां लोग गैरी संधू को सपोर्ट कर रहे हैं और इवेंट के दौरान इस तरह लिमिट ना क्रॉस करने की बात कह रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग इस शख्स के सपोर्ट में हैं जिसने बदतमीजी बर्दाश्त करने की बजाए मंच पर चढ़कर गैरी संधू पर हमला कर दिया। गैरी संधू का यह वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। गैरी संधू ने साल 2014 में आई फिल्म 'रोमियो रांझा' से सिनेमा जगत में पहला कदम रखा था। जिसके बाद वो गायकी के साथ-साथ अपनी अदाकारी के लिए भी लोकप्रिय हो गए।
ये भी पढ़ें: Mathira Viral Video: टिकटॉक स्टार इम्शा रहमान के बाद मथिरा का प्राइवेट वीडियो हुआ लीक, क्या दी सफाई
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# गैरीसंधू # सोशलमीडिया