GHKKPM New Entry: सवि और रजत के बीच फिर होगी गलतफहमी, आश्का करेगी नया धमाका
4 months ago | 34 Views
गुम है किसी के प्यार में शो में लीप के बाद दर्शकों को पहले जैसा इंट्रेस्ट नहीं आ रहा है। अब सीरियल में एक और नई एंट्री की खबर आ चुकी है। कहानी में दिखाया जा रहा है कि रजत और सवि साइशा की कस्टडी पाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। इस बीच रजत की एक्स वाइफ आश्का एक नया धमाका करेगी। इसके साथ सीरियल में एक नई एंट्री होगी।
रजत के बेटे की होगी एंट्री
स्टार प्लस के पॉप्युलर सीरियल में दिखाया जा रहा है कि साइशा की कस्टडी पाने के लिए सवि और रजत शादी करने वाले हैं। रजत की एक्स वाइफ आश्का चाहती है कि बेटी उसे मिल जाए। अब कहानी में ट्विस्ट लाने के लिए आश्का दावा करेगी कि उसका रजत के साथ एक बेटा भी है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, आश्का अब किआन को लेकर आएगी। इस रोल में स्वास्तिक तिवारी दिखाए जाएंगे।
स्वास्तिक लाएगा कहानी में ट्विस्ट
स्वास्तिक की मां न्यूज पोर्टल को कन्फर्म कर चुकी हैं कि उनका बेटा गुम है किसी के प्यार में शो में अगस्त के आखिर में दिखाया जाएगा। आश्का किआन का इस्तेमाल इस तरह से करेगी कि अब सवि और रजत को कस्टडी लेने में दिक्कत आएगी। सवि को लगेगा कि रजत ने उससे इतना बड़ा सच छिपाया। इस बात से दोनों के बीच फिर से मिसअंडरस्टैंडिंग बढ़ जाएगी। अब किआन के पीछे की कहानी जानना दर्शकों के लिए इंट्रेस्टिंग होगा।
ये भी पढ़ें: Anupama Spoiler Alert: अनुपमा-अनुज को इगनोर करेगी आध्या, क्या टॉचर करती है छोटी की नई मां?
#