GHKKPM: 'गुम है किसी के प्यार में' आने वाला है ट्विस्ट, सवि और रजत की सगाई में होगी खास मेहमान की एंट्री, खुशी से झूम उठ

GHKKPM: 'गुम है किसी के प्यार में' आने वाला है ट्विस्ट, सवि और रजत की सगाई में होगी खास मेहमान की एंट्री, खुशी से झूम उठ

4 months ago | 30 Views

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin : टीवी का फेमस शो 'गुम है किसी के प्यार में' लीप के बाद काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो का वर्तमान ट्रैक सवी, रजत और सई के इर्द-गिर्द घूमता नजर आ रहा है। हालांकि, दर्शक अभी भी ईशान और भोसले परिवार के सभी लोगों को शो में काफी मिस कर रहे हैं। शो में दिखाया जा रहा है कि सई की खुशी के लिए रजत और सवि ने एक होने का फैसला लिया है। दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। इससे पहले उनकी सगाई की रस्म की तारीख भी सामने आ चुकी है। दोनों की सगाई में एक खास मेहमान की एंट्री होने जा रही है, जिन्हें देखकर कपल ही नहीं दर्शकों के सभी के चेहरे खुशी खिल उठेंगे।

सवि और रजत की सगाई में होगी खास मेहमान की एंट्री?

सवि और रजत की सगाई 12 अगस्त होने वाली है। दोनों के परिवार में इस वक्त खुशियों का माहौल है। सगाई के बीच दर्शकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। फिल्मी बीट की रिपोर्ट के अनुसार, इस वक्त सोशल मीडिया पर खबरें आ रही हैं कि शो में बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रेखा मेहमान बनकर आने वाली हैं। वो सवि और रजत की सगाई समारोह में अपने मौजूदगी से चार चांद लगाएंगी। अगर ये खबर सही हुई तो दर्शक उन्हें देखकर खुशी से झूम उठेंगे। रेखा की एंट्री दर्शकों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगी। फिलहाल अभी तक शो के मेकर्स या एक्ट्रेस की तरफ से इस बात को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

अपने लुक से दर्शकों का दिल जीत लेती हैं अभिनेत्री

रेखा को बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस कहा जाता है। वो हमेशा ही अपने लुक और खूबसूरती से दर्शकों का दिल जीत लेती हैं। रेखा जिस भी पार्टी में जाती है, उस महफिल में चार चांद लगा देती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में नजर आईं थीं। इस दौरान उन्होंने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा था।  

ये भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: मुझे ट्रॉफी नहीं मिली मुझे वही अच्छा लगा, नेजी बोले- सना ने रणवीर भाई के साथ क्रॉस की थी लाइन

#     

trending

View More