भयानक दर्द में सूझे थे 'राजा बाबू' के फनी डायलॉग्स, डायरेक्टर ने सुनाया शूटिंग से पहले का किस्सा

भयानक दर्द में सूझे थे 'राजा बाबू' के फनी डायलॉग्स, डायरेक्टर ने सुनाया शूटिंग से पहले का किस्सा

1 day ago | 5 Views

साल 1994 में रिलीज हुई गोविंदा की फिल्म 'राजा बाबू' ब्लॉकबस्टर हिट रही थी। फिल्म में कॉमेडी भी थी और काफी सारा एक्शन भी था। फिल्म की कहानी एक अनाथ लड़के के बारे में थी जिसे गांव के एक रईस पति-पत्नी पालते हैं और बाद में उसे शहर की लड़की से प्यार हो जाता है। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब लड़की यह जानकर राजा से नाराज हो जाती है कि वह उतना पढ़ा लिखा नहीं है जितना वह खुद को दिखाता है। फिल्म के कॉमेडी सीन बहुत कमाल के थे और वो डायलॉग आज भी सुपरहिट हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो सीन बहुत तकलीफ के दौरान लिखे गए थे।

शूटिंग के दौरान हॉस्पिटलाइज हुए राइटर

डेविड धवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म के बारे में कम लोग जानते हैं कि इसके डायलॉग अनीस बज्मी ने लिखे थे। जी हां, वही अनीस बज्मी जो आज की तारीख में बड़े मशहूर निर्देशक हैं और उन्होंने भूल भुलैया 3 का निर्देशन किया है। अनीस बज्मी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि कैसे 'राजा बाबू' फिल्म की शूटिंग के दौरान वह हॉस्पिटलाइज हो गए थे और फिर जब उन पर काम का दबाव आया तो उन्होंने हॉस्पिटल के बेड पर लेटे हुए ही वो जबरदस्त कॉमेडी सीन लिखे जिन्हें आज जितनी भी बार देखो हंसी छूट जाती है।

अनीस बज्मी ने लिखे थे राजा बाबू के सीन

फिल्म में शक्ति कपूर का एक डायलॉग है जिसमें कादर खान उनसे पूछते हैं कि सुना है तूने मुखिया के कुत्ते को काट लिया? इस पर शक्ति कपूर उन्हें जवाब देते हैं कि पहले उसने मुझे काटा था। इसलिए मैंने उसे काट लिया। यह डायलॉग भी अनीस बज्मी ने ही बेहद तकलीफ में रहते हुए हॉस्पिटल के बेड पर लेटे-लेटे ही लिखा था। अनीस बज्मी ने डिजिटल कमेंट्री के साथ बातचीत में कहा, "राजा बाबू में क्या हो गया कि रात को अचानक मेरे पेट में दर्द शुरू हुआ। लेकिन वो दर्द मतलब बर्दाश्त के बाहर हो गया।"

हॉस्पिटल के बेड पर लिखे थे कॉमेडी सीन

अनीस बज्मी ने बताया, "तो मैं फिर चला गया हॉस्पिटल और वहां पता चला कि एपेन्डिक्स अंदर फट गया था। उन्होंने ऑपरेशन कर दिया और फिर बेहोश हालत में था। मुझसे हिला ही नहीं जा रहा था इतनी तकलीफ थी। इसी बीच मुझे फोन वगैरह आने लगे कि भाई शूटिंग है, ये है वो है।" अनीस बज्मी ने बताया कि उन्हें टीम ने कहा कि सर बहुत शूटिंग बची है और बहुत तकलीफ हो जाएगी। अनीज बज्मी ने बताया कि वह लेटे ही हुए थे लेकिन उन्होंने उस दौरान एक बुक लेकर स्केच पेन से वो सीन बहुत दर्द के अंदर लिखे। तो बाद में जब वो सीन इन लोगों ने शूट किए तो वो बहुत ही जबरदस्त कॉमेडी सीन थे।

ये भी पढ़ें: दोबारा रिलीज होने जा रही है महाभारत पर आधारित ये फिल्म, कुछ ही सिनेमाघरों में देगी दस्तक

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# राजाबाबू     # डेविडधवन     # अनीसबज्मी    

trending

View More