किस एंगल से हिरोइन दिखती है? प्रोड्यूसर के भद्दे कमेंट के बाद विद्या ने शीशे में देखना कर दिया था बंद

किस एंगल से हिरोइन दिखती है? प्रोड्यूसर के भद्दे कमेंट के बाद विद्या ने शीशे में देखना कर दिया था बंद

1 month ago | 5 Views

विद्या बालन फिल्म भूल भुलैया 3 में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में विद्या के साथ कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी और माधुरी दीक्षित लीड रोल में हैं। विद्या, कार्तिक के साथ इस फिल्म का खूब जोर-शोर से प्रमोशन कर रही हैं। इसी एक इवेंट के दौरान विद्या ने बताया कि कैसे एक बार उन्हें एक तमिल फिल्म से रिप्लेस कर दिया था। उन्होंने बताया कि कैसे उस फिल्म के प्रोड्यूसर ने उनको लेकर ऐसा कमेंट किया था कि इससे उनका कॉन्फिडेंस कम हो गया था।

प्रोड्यूसर ने पैरेंट्स के सामने किया था भद्दा कमेंट

गलाटा इंडिया से इंटरव्यू में विद्या ने बताया कि एक तमिल फिल्म में वह काम कर रही थीं और उन्होंने 2 दिन ही शूटिंग की थी। विद्या ने बताया कि यह किस्सा उनके करियर के शुरुआती दिनों का है। विद्या को जब पता चला कि उन्हें रिप्लेस कर दिया है तो उन्होंने प्रोड्यूसर से पूछा। वह अपने पैरेंट्स के साथ गई थीं और उस प्रोड्यूसर ने उन्हें क्लिप्स दिखाई और उनके पैरेंट्स से कहा कि देखो, किसी एंगल से हीरोइन दिखती है? इसे पता ही नहीं एक्टिंग कैसे करना है या डांस। विद्या ने फिर कहा कि मैंने उन्हें जवाब दिया कि पहले मुझे एक्ट या डांस तो करने दो। मैं अभी तो काम ही शुरू किया था।

विद्या ने 6 महीने तक शीशा नहीं देखा

विद्या ने बताया कि उसके उस कमेंट के बाद उन्हें लगा कि वह बहुत बदसूरत हैं और वह शीशा तक नहीं देखती थीं। एक्ट्रेस ने कहा, 6 महीने तक, मैंने शीशे पर खुद को नहीं देखा क्योंकि मुझे लगता था कि मैं बदसूरत हूं। अगर आपको किसी को रिजेक्ट करना है आप करो, लेकिन अपने शब्दों को ठीक रखो क्योंकि आपके शब्द इतने पावरफुल होते हैं जो किसी को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। उनके कमेंट से मैं 6 महीने तक खुद को बदसूरत समझती थी, मैं अपनी इमेज पर शक करने लगी।

विद्या की फिल्म भूल भुलैया 3 की बात करें तो यह इस दिवाली पर यानी कि 1 नवंबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म का अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन के साथ बॉक्स ऑफिस क्लैश है। देखते हैं कि बॉक्स ऑफिस पर कौनसी फिल्म धमाल मचाती है।

ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार ने अयोध्या के बंदरों को खाना खिलाने के लिए दान किए 1 करोड़ रुपये

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# विद्याबालन     # बॉलीवुड    

trending

View More