मोमो का ठेला लगाने से लेकर गाइड बनने तक, इस एक्टर ने बताए अपने करियर के सेकेंडरी प्लान
4 months ago | 31 Views
बतौर डांसर अपनी शुरुआत करने वाले एक्टर राघव जुयाल के करियर का ग्राफ पिछले कुछ दिनों में काफी तेजी से ऊपर गया है। राघव जुयाल ने सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के बाद हाल ही में 'किल' मूवी में निगेटिव रोल किया जो कि काफी हिट रहा। अब उनकी वेब सीरीज 'ग्यारह ग्यारह' ओटीटी प्लेटफॉर्म जी-5 पर रिलीज होने जा रही है। एक प्रमोशन इंटरव्यू में राघव ने बताया कि करण जौहर की पार्टियों में क्या होता है और साथ ही यह भी बताया कि एक्टर/डांसर ना बन पाने की सूरत में उनका सेकेंडरी प्लान क्या था।
बनाया था मोमो का ठेला लगाने का प्लान
राघव ने बताया कि उन्हें डांसर बनने के लिए मुंबई आना था। वो सोचते थे कि डांसिंग में वो अपना करियर बनाएंगे। राघव ने बताया कि जब वो दोस्तों को इस बारे में बताते थे तो उन्हें कहा जाता था कि कम से कम एक्टर ही बोल देते। राघव ने बताया कि उन दिनों डांस का इतना क्रेज था नहीं। सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में जब राघव से पूछा गया कि आप क्या-क्या कर सकते हो तो उन्होंने कहा कि मैं कुछ भी कर सकता था। मैं अगर चाहता तो मोमो चाऊमीन का ठेला भी खोल सकता था जिसका नाम होता जुयाल मोमो भंडार।
राघव जुयाल ने गाइड बनने का भी सोचा था
राघव ने बताया कि वो खुद बनाते और अच्छा बनाते। राघव ने बताया कि उन्होंने सोच रखा था कि जिंदगी में वो कुछ ना कुछ तो कर ही लेंगे। उन्होंने कहा कि जब बचपन में उनसे कहा जाता था कि वो क्या कर पाएंगे जिंदगी में तो उन्हें लगता था कि वो कुछ ना कुछ कर लेंगे। राघव क्योंकि उत्तराखंड से हैं तो उन्होंने बताया कि वो अगर पहाड़ों में गाइड भी बनते तो उन्हें मजा आता कि वो पहाड़ चढ़ रहे हैं। क्योंकि अब राघव धर्मा प्रोडक्शन की फिल्मों का हिस्सा बनने लगे हैं। तो उनसे इस बारे में भी सवाल किया गया।
करण जौहर के यहां पार्टियों में क्या होता है?
राघव जुयाल ने बताया कि उन्हें करण जौहर ने फिल्म के बाद एक पार्टी में बुलाया था। अब आगे जब उनका बर्थडे होगा तब बुलाएंगे। राघव ने कहा कि वो जाएंगे भी, हालांकि वो पार्टियों के खास शौकीन नहीं हैं। राघव ने एक किस्सा बताते हुए कहा कि पिछले दिनों जब उन्हें एग्जिबिटर्स से मिलना था तो वह करण जौहर के यहां पार्टी में गए थे और उन्होंने वहां अपनी बातों से सभी को खुश कर दिया था। राघव ने कहा कि वो एक छोटी सी पार्टी थी जिसके बाद डिनर का आयोजन था। हालांकि राघव ने यह भी जोड़ दिया कि उन्हें हालांकि इस तरह की पार्टियां पसंद नहीं हैं। उन्हें घर वाली उस तरह की पार्टी पसंद है जहां पजामा पहन कर वो दोस्तों के साथ एन्जॉय कर रहे हों।
ये भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 14: कुशाल टंडन ने आसिम रियाज के फैंस के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट, बोले- छपरी के फैंस…
#