रजनीकांत से लेकर अजय देवगन तक, सभी ने नरेंद्र मोदी को दी तीसरी बार पीएम पद की शपथ ग्रहण की बधाई, कहा- ये ऐतिहासिक पल है

रजनीकांत से लेकर अजय देवगन तक, सभी ने नरेंद्र मोदी को दी तीसरी बार पीएम पद की शपथ ग्रहण की बधाई, कहा- ये ऐतिहासिक पल है

3 months ago | 21 Views

PM Modi Oath Ceremony: एनडीए के संसदीय दल के नेता चुने गए नरेंद्र मोदी आज शाम 7 बजकर 15 मिनट पर तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उन्हें पीएम पद की और बाकी केंद्रीय मंत्रियों को भी शपथ दिलाएंगी। पीएम मोदी के तीसरी बार सत्ता में आने को लेकर इस बात से हर तरफ खुशी का माहौल है। आम हो या खास हर कोई पीएम को बधाई दे रहा है। ऐसे में बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकारों ने पीएम मोदी को तीसरी बार शपथ लेने के लिए बधाई दे रहे हैं।  

अनुपम खेर ने इस पल को बताया ऐतिहासिक

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने तीसरी बार नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने को लेकर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा,  'मेरा सौभाग्य है कि मुझे पिछले 15 सालों में तीन बार शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का मौका मिला। ये एक ऐतिहासिक पल है। देश एक स्वर्णिम दौर से गुजर रहा है। पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री ने बहुत सशक्त तरीके से देश चलाया है और उनकी अगुवाई में जो NDA सरकार बनी है, मुझे पूरा भरोसा है कि वो भी देश को आगे बढ़ाएगी। फिर चाहे वो किसी भी क्षेत्र में क्यों ना हो वो हर क्षेत्र को आगे बढ़ाएंगे।'

शेयर किया शपथ ग्रहण समारोह का न्योता पत्र  

इसके साथ ही अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शपथ ग्रहण समारोह का न्योता पत्र शेयर किया है। इस पत्र के साथ उन्होंने लिखा, 'भारत का एक नागरिक होने के नाते ये मेरा शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने का तीसरा अवसर होगा। ये तो खास है ही है, परंतु उससे बड़ी और खास बात ये है कि तीनों बार प्रधानमंत्री सेम टू सेम है। आज शाम डायलॉग भी सेम ही होगा!!! मैं नरेंद्र दामोदरदास मोदी…जय हो! जय हिन्द!'

रजनीकांत भी होंगे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल

अनुपम खेर के अलावा साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने भी पीएम मोदी को बधाई दी। रजनीकांत ने एएनआई से बात करते हुए कहा, 'मैं शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने जा रहा हूं। ये एक बहुत ही ऐतिहासिक कार्यक्रम है। लगातार तीसरी बार पदभार ग्रहण करना नरेंद्र मोदी की बड़ी उपलब्धि है, उन्हें मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। लोगों ने एक मजबूत विपक्ष को चुना है जो लोकतंत्र के लिए एक अच्छा संकेत है।'

अनिल कपूर ने भी दी बधाई

एक्टर अनिल कपूर भी इस इवेंट को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने ANI से बात करते हुए कहा, 'मैं बस यही चाहता हूं कि देश समृद्ध हो और समृद्धि के रास्ते पर आगे बढ़ता रहे। यह सकारात्मक है।'

निरहुआ ने जताई खुशी

बीजेपी नेता और भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने भी नरेंद्र मोदी के तीसरी बार पीएम बनने पर खुशी का इजहार की है। निरहुआ ने कहा- 'मुझे लगता है कि आज पूरी दुनिया के लोग जो चाहते थे, सबकी इच्छा यही थी पूरी दुनिया के लोग खुश हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। पहले से ही कहा जा रहा है कि मोदी जी इतिहास रचेंगे और वहीं हुआ। जब हम एक बड़ा लक्ष्य लेकर चलते हैं तभी सफलता पाते हैं, निश्चित हम एक बड़ा लक्ष्य लेकर चले थे तभी हमें यह सफलता मिली है।'

अजय देवगन ने दी बधाई

अजय देवगन ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए कार्यकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई है। उन्होंने लिखा- 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को फिर से चुने जाने पर बधाई! अपनी बुद्धिमत्ता और करुणा के साथ भारत को समृद्धि और महानता की ओर ले जाने में उनकी निरंतर सफलता की कामना करता हूं।'

ये भी पढ़ें: कंगना रनौत के थप्पड़ कांड पर आया मनीषा रानी का रिएक्शन, कहा- लड़का हो या लड़की ये...

trending

View More