
हेमा मालिनी से अमिताभ बच्चन तक, सितारों ने खास अंदाज में दी गणतंत्र दिवस की बधाई
2 months ago | 5 Views
आज देशभर में आज गणतंत्र दिवस का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। आज ही के दिन साल 1950 में भारत का संविधान लागू हुआ था। हर साल की तरह आज भी गणतंत्र दिवस को लेकर लोगों के मन में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस खास मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को रिपब्लिक डे की बधाई दे रहे हैं। अमिताभ बच्चन से लेकर हेमा मालिनी तक ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं।
अमिताभ बच्चन ने किया विश
अमिताभ बच्चन ने भी एक्स ट्विटर पर गणतंत्र दिवस को लेकर एक पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा- 'गणतंत्र दिवस की अनेक शुभकामनाएं।'
अनुपम खेर भारतवासियों को दी बधाई
अनुपम खेर ने भी पोस्ट के जरिए बधाई दी। उन्होंने लिखा- 'दुनिया के सभी भारतवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। जय हिंद।'
अक्षय कुमार ने दी बधाई
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने ने एक्स पर गणतंत्र दिवस का एक मोशन पोस्टर शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा,'स्वतंत्रता सिर्फ हमारा अधिकार नहीं, हमारा जिम्मेदारी भी है। कल के बलिदानों की वजह हम आज स्वतंत्र हैं। आइए अपने कार्यों से इस स्वतंत्रता का सम्मान करें और भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं। गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं।'
हेमा मालिनी ने वीडियो पोस्ट कर किया विश
हेमा मालिनी ने एक्स ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में हेमा ने कहा- 'राधे-राधे, नमस्कार। आप सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं। गणतंत्र दिवस के इस महान अवसर पर मैं उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों, संविधान निर्माताओं और वीर जवानों को नमन करती हूं। जिन्होंने देश को आजाद कराने , सशक्त बनाने और इसकी रक्षा के लिए अपने जीवन को समर्पित कर दिया। जय हिंद, जय भारत।' इसके अलावा कई अन्य सितारों ने भी गणतंत्र दिवस की बधाई दी है।
ये भी पढ़ें: सैफ पर हमले के बाद करीना पर उठे सवाल तो भड़कीं ट्विंकल, कहा- बीवी को नंबर 1...
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# अमिताभ बच्चन # रेखा # अभिषेक बच्चन