महाभारत में द्रौपदी से लेकर मधुबाला की बायोपिक तक! तृप्ति डिमरी ने बताई अपने ड्रीम रोल्स की लिस्ट
2 months ago | 35 Views
रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'एनिमल' में एक छोटा सा रोल करके नेशनल क्रश बन गईं तृप्ति डिमरी के करियर का ग्राफ काफी तेजी से ऊपर जा रहा है। 'लैला मजनूँ' और 'बुलबुल' जैसी फिल्में कर चुकीं तृप्ति की झोली में अभी कई फिल्में हैं। अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही 'भूल भुलैया 3' और 'विकी विद्या का वो वाला वीडियो' में नजर आएंगी। एक इवेंट में जब तृप्ति डिमरी से उनके पसंदीदा किरदारों के बारे में पूछा गया तो सुनिए जानिए क्या जवाब दिया।
कौन से किरदार करना चाहती हैं तृप्ति डिमरी?
इंडिया टुडे मुंबई कॉनक्लेव में तृप्ति डिमरी ने बताया, "मुझे कोई मिथकीय किरदार निभाकर बहुत खुशी होगी। द पैलेस ऑफ इल्यूजन्स मेरी पसंदीदा किताब है। यह महाभारत में द्रौपदी के नजरिए से लिखी गई है। अगर कुछ ऐसा मुझे ऑफर किया जाता है तो मुझे यह करके बहुत अच्छा लगेगा। इसके अलावा मुझे कुछ आइकॉनिक अभिनेत्रियों की बायोपिक करने का बहुत मन करता है।" तृप्ति डिमरी ने कहा कि वह जया बच्चन, मधुबाला और मीना कुमारी की बहुत बड़ी फैन हैं।
अचानक मिले प्यार की आदत में लगा वक्त
यूं तो बुलबुल और लैला मजनूँ में भी तृप्ति के काम की काफी तारीफ हुई थी लेकिन एनिमल के बाद अचानक उन्हें जो बेशुमार प्यार मिल रहा है उसके बारे में एक्ट्रेस ने कहा कि वो इसके लिए तैयार नहीं थीं। तृप्ति डिमरी ने कहा, "सच कहूं तो मैं इसके लिए तैयार नहीं थी। मैं जिस तरह की जिंदगी जी रही थी उसकी आदी हो गई थी, और मुझे यह समझने में कुछ वक्त लगा कि यह हो क्या रहा है। जो प्यार आपको आपके फैंस से मिलता है वो बहुत खास फीलिंग है।
"बैड न्यूज" को मिला था बहुत अच्छा रिस्पॉन्स
तृप्ति डिमरी की हालिया फिल्म की बात करें तो उन्होंने विकी कौशल और एमी विर्क के साथ फिल्म 'बैड न्यूज' में काम किया था। फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। यह फिल्म एक अनूठे मेडिकल केस के बारे में था। फिल्म में तृप्ति डिमरी ने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया था जो एक ही वक्त में दो अलग-अलग मर्दों के बच्चे की मां बन जाती हैं।
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !