नेटफ्लिक्स पर कुछ ही दिन की मेहमान है Friends, अगले साल से इस OTT प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम
2 months ago | 5 Views
हॉलीवुड की फेमस वेब सीरीज ‘फ्रेंड्स’ के फैंस के लिए बुरी खबर है। दरअसल, ‘फ्रेंड्स’ एक कॉमेडी रोमांटिक वेब सीरीज है। इसका पहला सीजन 1994 में आया था। वहीं आखिरी सीजन (11वां सीजन) 2004 में रिलीज हुआ था। इस सीरीज को खत्म हुए 20 साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी लोग इस सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखते हैं। हालांकि, अगले साल से वो ऐसा नहीं कर पाएंगे। क्यों? दरअसल, नेटफ्लिक्स इस सीरीज को अपने प्लेटफॉर्म से डिलीट करने वाला है।
‘फ्रेंड्स’ का नेटफ्लिक्स पर आखिरी दिन
2020 में, ‘फ्रेंड्स’ को अमेरिका और कनाडा के नेटफ्लिक्स से डिलीट किया गया था। ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस और बेल्जियम के नेटफ्लिक्स से भी ‘फ्रेंड्स’ को हटा दिया गया है। वहीं अब 31 दिसंबर के दिन इंडिया, यूनाइटेड किंगडम, इटली, जर्मनी, इजराइल जैसे देशों के नेटफ्लिक्स से भी ‘फ्रेंड्स’ को हटा दिया जाएगा।
31 दिसंबर के बाद कब और कहां देख पाएंगे ‘फ्रेंड्स’?
‘फ्रेंड्स’ के मेकर्स और नेटफ्लिक्स इंडिया का कॉन्ट्रैक्ट 31 दिसंबर 2024 तक है। संयोग से, 31 दिसंबर 2024 को वार्नर ब्रदर्स, डिस्कवरी यूके में मैक्स लॉन्च करने की तैयार कर रहे हैं। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि मैक्स के लॉन्च होने के बाद, ‘फ्रेंड्स’ को इसी पर स्ट्रीम किया जाएगा। हालांकि, मैक्स के इंडिया में लॉन्च होने तक हो सकता है कि ‘फ्रेंड्स’ के मेकर्स, नेटफ्लिक्स को कुछ समय के लिए ‘फ्रेंड्स’ को स्ट्रीम करने की परमिशन दे दें। बता दें, 30 साल पहले आई ‘फ्रेंड्स’ को आईएमडीबी पर 8.9 रेटिंग मिली है।
ये भी पढ़ें: हम सभी अपने मां-बाप के सेक्स का... कॉन्डम के ऐड का मजाक उड़ाने वालों को अन्नू कपूर का जवाब
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#