
'बाथरूम में 4 घंटे तक...', हिमेश रेशमिया की पत्नी ने खोली सिंगर की पोल, बताई पति की अजीब आदत
1 month ago | 5 Views
बॉलीवुड के फेमस सिंगर और एक्टर हिमेश रेशमिया इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘बैडऐस रविकुमार’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में हिमेश एक्शन करते नजर आए। मूवी की कहानी को तो दर्शकों ने खूब पसंद किया, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। इसी बीच अब हिमेश की पत्नी ने सोनिया कपूर ने अपने उनको लेकर कई राज खोले हैं। सोनिया ने हिमेशा की एक ऐसी मजेदार आदत के बारे में बताया, जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
बाथरूम में चार घंटे क्या करते हैं?
हिमेश रेशमिया हाल ही में अपनी पत्नी सोनिया कपूर के पॉडकास्ट ‘द सोनिया कपूर शो’ में नजर आए। इस दौरान हिमेश ने अपनी फिल्म ‘बैडऐस रविकुमार’ के साथ बॉलीवुड में अपनी जर्नी को लेकर भी बात की। इस दौरान सोनिया ने हिमेश की एक आदत का खुलासा कर दिया। उन्होंने बताया कि हिमेश तैयार होने में घंटों लगाते हैं, क्योंकि वह बाथरूम में अपने आपको आईने में घंटों निहारते रहते हैं। सोनिया ने हिमेश की तारीफ की। साथ ही उनसे उनकी बढ़ती उम्र में जवान दिखने को लेकर क्या राज है इस पर सवाल किया। सोनिया ने पूछा, 'आपको अपने बारे में सबसे ज्यादा क्या पसंद है? इसके अलावा कि आप बाथरूम में चार घंटे तक खुद को देखते रहते हो।'
तुम्हें अपने शो की टीआरपी चाहिए
सोनिया की ये बात सुनकर हिमेश रेशमिया हैरान रह जाते हैं। वो कहते हैं, 'आप क्या कह रही हो? तुम्हें अपने शो की टीआरपी चाहिए, तो तुम मेरे नाम पर ले रही हो।' ये सुनते ही सोनिया कहती हैं, 'मैं सच कह रही हूं। आप ऐसे ही हो। अगर आपको सुबह 9 बजे की फ्लाइट पकड़नी हो, तो आप 3 बजे उठकर तैयार होने लगते हो। ऐसा कौन करता है?’ इस पर हिमेश ने खुद का बचाव करते हुए कहा कि वह तैयार होने का दबाव नहीं चाहते और अपनी स्पीड से काम करना पसंद करते हैं। इस पर सोनिया ने चुटकी लेते हुए कहा, 'हां, ताकि तुम दो घंटे तक खुद को आईने में देख सको।' हिमेश ने सोनिया से पूछा, 'तुम किस बारे में बात कर रही हो?' सोनिया ने फिर कहा, 'मुझे खेद है, मैं पोल खोल रही हूं तुम्हारी।'
ये भी पढ़ें: हिना खान संग रोनित ने शेयर किया पोस्ट, रोजलिन बोलीं- कोई सभ्य फोटो डालते
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON! # बॉलीवुड # अनिलकपूर