पहले एक्टिंग सीख लो..., जब शाहरुख खान ने काजोल से कही थी ये बात, एक्ट्रेस ने मां से कहा- बस बहुत हुआ...मैं थक गई हूं

पहले एक्टिंग सीख लो..., जब शाहरुख खान ने काजोल से कही थी ये बात, एक्ट्रेस ने मां से कहा- बस बहुत हुआ...मैं थक गई हूं

2 months ago | 5 Views

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में काजोल और शाहरुख खान की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है। दोनों ने जितनी भी फिल्में एक साथ की ज्यादातर फिल्में हिट साबित हुईं। आज भले ही काजोल इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं। लेकिन एक वक्त उनकी लाइफ में ऐसा था जब उन्होंने पूरी तरह से फिल्मी करियर को छोड़ने का फैसला कर लिया था। उस वक्त काजोल के बेस्ट फ्रेंड शाहरुख खान ने उन्हें एक ऐसी सलाह दी थी, जिसे सुनने के बाद वो हैरान रह गई थीं। लेकिन शाहरुख की इसी बात की वजह से एक्ट्रेस ने एक्टिंग छोड़ने के फैसले को बदल दिया।

काजोल से शाहरुख ने क्यों कहा- पहले एक्टिंग सीखने की जरूरत

काजोल ने हाल ही में 'इंडिया टुडे' को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान काजोल ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए कई ऐसी बातें बताई, जिसके बारे में शायद ही कोई पहले जानता हो। काजोल ने कहा, 'मैंने कई साल पहले एक फिल्म की थी, जिसका नाम 'उधार की जिंदगी' था। शायद ये मेरी तीसरी फिल्म थी। मैं इंडस्ट्री में बिल्कुल नई थी। उस समय मेरी उम्र लगभग 17 या 18 साल रही होगी। और मुझे याद है, मैंने फिल्म पूरी कर ली थी। लेकिन उससे पहले शाहरुख ने मेरे से कहा था कि तुम्हें बस यह सीखना है कि एक्टिंग कैसे करनी है। मैंने कहा कि ये क्या है? ये किस बारे में बात कर रहा है? मैं इतना शानदार काम तो कर रही हूं। मैंने 'उधार की जिंदगी' फिल्म की और मैं इसे खत्म कर रही हूं।'

फिल्में छोड़ने का किया था फैसला, मां से बोलीं- बस बहुत हुआ

काजोल ने इसी इंटरव्यू में आगे कहा कि मैंने किस तरह से थक कर फिल्में छोड़ने का फैसला कर लिया था। उन्होंने कहा, 'मुझे याद है कि उस समय वापस जाकर अपनी मां कहा था, 'तुम्हें पता है मां, अब बहुत हुआ। मैं थक गई हूं। साढ़े 18 साल की उम्र में मेरा काम तमाम। मैं अब और नहीं रो सकती। अब आंखों में और ग्लिसरीन नहीं डाल सकती। मैं अब ये फिल्में नहीं करना चाहती। मैं चार सीन और दस गाने...ये सब करना चाहती हूं। मैं ऐसी फिल्में करना चाहती हूं। इसके बाद मैंने बिल्कुल ऐसी ही चार फिल्में 'गुंडा राज', 'हलचल' साइन की। उसके बाद मैंने एक्टिंग सीखी।'

इन फिल्में में शाहरुख संग किया काम

बता दें कि काजोल और शाहरुख खान बॉलीवुड के आइकॉनिक जोड़ियों में शुमार हैं। किया जाता है। दोनों ने साथ में 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'कुछ कुछ होता है' और 'कभी खुशी कभी गम' जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं।

ये भी पढ़ें: करीना कपूर के शो पर अदित्य रॉय कपूर ने रिलेशनशिप स्टेटस पर पहली बार तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मैं उसे ब्लॉक...'

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#     

trending

View More