उदित नारायण की बिल्डिंग में लगी आग, सिंगर के पड़ोसी की गई जान एक की हालत गंभीर

उदित नारायण की बिल्डिंग में लगी आग, सिंगर के पड़ोसी की गई जान एक की हालत गंभीर

1 day ago | 5 Views

बॉलीवुड के दिग्गज प्लेबैक सिंगर उदित नारायण की बिल्डिंग में सोमवार रात आग लग गई। उदित नारायण का घर मुंबई के अंधेरी वेस्ट में स्थित स्कायपन अपार्टमेंट्स में स्थित है जिसमें रात के 9.15 बजे आग लग गई थी। ऑक्सीजन की कमी के चलते उनके पड़ोस में रहने वाले राहुल मिश्रा की जान चली गई। राहुल इमारत की 11वीं मंजिल पर रह रहे थे और उन्हें हड़बड़ी में कोकिलाबेन हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। उनके 38 वर्षीय रिश्तेदार रौनक भी वहां फ्लैट पर मौजूद थे, जिनका हालत गंभीर है।

उदित की बिल्डिंग में कैसे लगी आग?

इमारत में आग लगने की सूचना रात के 10 बजकर 2 मिनट पर मुंबई के फायर डिपार्टमेंट को दी गई जीसके बाद रात के 11.20 पर इसे लेवल 2 फायर डिक्लेयर कर दिया गया। रात के 1 बजकर 49 मिनट पर आग पूरी तरह बुझा दी गई थी। फ्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक वहीं मौके पर मौजूद एक शख्स ने बताया कि परिवार के एक सदस्य ने दिया जलाया था जिसकी वजह से पर्दों में आग पकड़ गई और पता चलने पर राहुल की पत्नी मदद के लिए बाहर दौड़ीं। लेकिन वॉचमैन और बाकी लोगों के आने तक बाद बिगड़ गई।

शान की बिल्डिंग में भी लगी थी आग

बात बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण की करें तो वह पूरी तरह सुरक्षित हैं। इस हादसे के बारे में पता चलने पर वह काफी दहले हुए हैं। अभी तक उदित नारायण ने इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। बीते दिनों ही प्लेबैक सिंगर शान की बिल्डिंग में आग लग गई थी जिससे आर्टिस्ट और उनका परिवार किसी तरह बच सका। शान बांद्रा के फॉर्च्यून एनक्लेव में रहते हैं। बाद में उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट करके लोगों को आग के बारे में बताया और बताया कि उनका परिवार पूरी तरह सुरक्षित है।

ये भी पढ़ें: न विवियन न करण, बिग बॉस का ये कंटेस्टेंट सोनू सूद की फतेह में आएगा नजर, नाम जान लगेगा झटका

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# उदित नारायण     # गायक    

trending

View More