कमरे में ग्रुप सेक्स कर रहे थे फिल्ममेकर! एक्ट्रेस बोलीं- मुझे जबरन बैठकर देखने को कहा
2 months ago | 5 Views
मलयालम एक्ट्रेस मीनू ने फिल्ममेकर-एक्टर बालचंद्र मेनन पर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि बालचंद्र ने साल 2007 में उन्हें बाकियों के साथ सेक्सुअल एक्ट देखने पर मजबूर किया। मीनू इससे पहले 7 और भी लोगों पर शारीरिक और मौखिक तौर पर अब्यूज करने का आरोप लगा चुकी हैं। इस लिस्ट में मशहूर एक्टर जयसूत्र का भी नाम शुमार है। उनकी शिकायत को ध्यान में रखते हुए FIR दर्ज की जा चुकी है। मुनीर ने अपने एक इंटरव्यू में हेमा कमेटी की रिपोर्ट के प्रभाव और उनके अपने तजुर्बे के बारे में खुलकर बोला था।
'कमरे में ले जाकर जबरन ग्रुप सेक्स दिखाया गया'
मीनू मुनीर ने इंडिया टुडे के साथ बातचीत में कहा कि मेनन ने साल 2007 में उन्हें जबरन अपने कमरे में ग्रुप सेक्स दिखाया। उन्होंने कहा, "वहां कुछ और भी लोग बैठे हुए थे जो यह सब देख रहे थे। वहां तीन लड़कियां थीं और वह खुद इसमें लिप्त थे। मैं उस कमरे से बाहर आ गई। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं वहीं बैठकर यह सब देखूं।" उनकी पिछली शिकायतों पर हो रही कार्रवाई के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "मैं जांच से बहुत संतुष्ठ हूं। इतना रुतबा रखने वाले एक विधायक का गिरफ्तार हो जाना आसान बात नहीं है।"
हेमा कमेटी रिपोर्ट को कहा समाज का शुद्धिकरण
मीनू ने कहा कि जब रिपोर्ट छपी तो उन्हें ऐसा लगा था। जब मुख्यमंत्री ने कहा कि वो शिकायतों पर केस दर्ज करेंगे, तब मुझे लगा कि मुझे इस बारे में बोलना चाहिए। अपने सफर के बारे में बताते हुए मुनीर ने बताया कि कैसे उनका इंडस्ट्री से मोहभंग हुआ। एक्ट्रेस ने कहा, "मैंने बहुत से सपने देखे थे, लेकिन यह इंडस्ट्री मेरे लिए किसी भयानक सपने की तरह साबित हुई। यह (हेमा कमेटी रिपोर्ट) ना सिर्फ इंडस्ट्री का शुद्धिकरण कर रही है बल्कि हमारे समाज को भी साफ कर रही है।" मीनू ने उन पर लगे आरोपों का भी जवाब दिया।
कॉम्प्रोमाइज करने के लिए आते हैं फोन कॉल
एक्ट्रेस पर उनकी कजिन ने ही POCSO लगाया है जिसके बारे में उन्होंने कहा, "वो मुझसे बदला ले रही है क्योंकि मैंने ऑफर्स पाने में उसकी मदद नहीं की। मैं उसकी मदद कैसे कर सकती हूं जब मुझे पता है कि इंडस्ट्री कैसी है। इस सबके पीछे मेरे विरोधी तत्व हैं। यह वो जंग है जिससे मुझे खुद ही निपटना है।" मुनीर ने यह भी बताया कि उन्हें बातचीत करके मामला निपटाने और कॉम्प्रोमाइज कर लेने के लिए ढेरों कॉल आए हैं, जिनमें उन्हें पैसा भी ऑफर किया गया है। एक्ट्रेस ने कहा, "अब मैं अनजान नंबर्स से आने वाले वैसे कॉल पिक नहीं करती।"
ये भी पढ़ें: खतरों के खिलाड़ी 14 विनर करणवीर मेहरा बोले, जीत सकते थे आसिम रियाज अगर…
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !