
फवाद की फिल्म अबीर-गुलाल का हो रहा विरोध, क्या बोलीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन?
19 days ago | 5 Views
पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान को भारत में भी बहुत पसंद किया जाता है। उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्में की हैं। हालांकि, पिछले कुछ सालों से फवाद खान बॉलीवुड फिल्मों में नजर नहीं आए थे। अब फवाद खान वाणी कपूर के साथ अपना बॉलीवुड कमबैक करने वाले हैं। फवाद खान के बॉलीवुड कमबैक का भारत में कुछ लोग विरोध कर रहे हैं। फवाद खान के खिलाफ हो रहे इस विरोध पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन ने अपनी राय दी है।
फवाद की फिल्म के विरोध पर क्या बोलीं मावरा
टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत में मावरा से फवाद की फिल्म के खिलाफ हो रहे विरोध को लेकर सवाल हुआ। सवाल के जवाब में सनम तेरी कसम एक्ट्रेस ने कहा, "मैं इसे पर्सनली नहीं लेती हूं। ये दुनिया ऐसी ही काम करती है, है न? मेरा सच में ये मानना है कि अगर कुछ होना होगा, तो वो होगा। मैं अपने काम के इर्द-गिर्द शोर को ब्लॉक कर देती हूं। मैं जो करती हूं वो करना मुझे पसंद है, तो इसलिए मैं इन चीजों से खुद को प्रभावित नहीं होने देती हूं। ये पूरी तरह से प्रोड्यूसर का सिरदर्द है, जो कि दुखद है-लेकिन ये उनकी समस्या है। अगर मैं ये सोचने में दिमाग लगाऊं कि क्या होगा तो मैं बेचैन रहूंगी।
फवाद से हुई बात?
मावरा से पूछा गया कि क्या फवाद खान से उनकी इस बारे में कोई बात हुई है? जवाब में मावरा ने कहा कि जब मेरे साथ काम करने वाले अच्छा करते हैं, तो हम बिल्कुल एक दूसरे से बात करते हैं। हम एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं। उन्होंने कहा कि वो आशा करती हैं कि फवाद की ये फिल्म बहुत अच्छा करे।
बता दें, फवाद खान करीब 6 साल बाद अपना बॉलीवुड कमबैक करने जा रहे हैं। फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिलहाल फिल्म पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने आपत्ति दर्ज कराई है। पार्टी की ओर से चेतावनी दी गई है कि फिल्म को महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: सनी देओल की फिल्म 'जाट' की स्क्रीनिंग में दिखा धर्मेंद्र का जलवा, 89 की उम्र में ढोल पर किया भांगड़ा, वीडियो वयारलGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!