आमिर खान के साथ इस फिल्म में फिर नजर आएगी फातिमा सना शेख, 'दंगल' के बाद इस कॉमेडी ड्रामा में दिखेगी दोनो की जोड़ी

आमिर खान के साथ इस फिल्म में फिर नजर आएगी फातिमा सना शेख, 'दंगल' के बाद इस कॉमेडी ड्रामा में दिखेगी दोनो की जोड़ी

8 months ago | 7 Views

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) करीब डेढ़ साल तक आराम करने के बाद फिर से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने को तैयार हैं. इसके साथ ही वह लगातार बतौर प्रोड्यूसर फिल्में प्रोड्यूसर करेंगे. खबरें हैं कि वह बेहद जल्द एक बार फिर से एक्ट्रेस फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) संग फिल्म करेंगे. हालांकि ये कंफर्म नहीं है कि फिल्म प्रोड्यूसर करने के साथ-साथ आमिर खान फातिमा संग स्क्रीन शेयर करेंगे या नहीं.


बता दें कि आमिर-फातिमा सना के लिंकअप की अटकलें अक्सर फैंस के बीच बनी रहती हैं. अटकलें लगाई जाती हैं कि आमिर-फातिमा एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि इस बारे में दोनों ने कभी कुछ नहीं कहा. लेकिन अब दो खबरें सामने आ रही हैं, उससे उनके अफेयर रूमर्ड को एक बार फिर से हवा देने की काम कर रही हैं. रिपोर्ट के अनुसार, आमिर खान ने अब अपने अगले प्रोडक्शन वेंचर के लिए दंगल गर्ल फातिमा सना शेख को चुना है. इस फिल्म का क्या नाम है इस बारे में कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है . हालांकि कहा जा रहा है कि आने वाली यह फिल्म एक हल्की-फुल्की कॉमेडी ड्रामा होगी. इसमें फातिमा के साथ को-स्टार्स की एक पूरी टीम होगी. इस फिल्म को अद्वैत चंदन निर्देशित करेंगे. इस महीने की शुरुआत में इसकी कहानी डायरेक्टर को सुनाई गई थी जो उन्हें पसंद आया. वह फिल्म के लिए आगे बढ़ चुके हैं. फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरू कर दी जाएगी. बता दें कि अद्वैत चंदन आमिर की सीक्रेट सुपरस्टार और लाल सिंह चड्ढा का निर्देशन के लिए फेमस हैं.


'सितारे जमीन पर' स्पेनिश हिट फिल्म कैम्पियोन्स का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में आमिर के साथ अभिनेत्री जेनेलिया देशमुख नजर आएंगी। दोनों स्टार पहली बार साथ में स्क्रीन साझा करते हुए दिखाई देंगे। यह आमिर की सुपरहिट फिल्म 'तारे जमीन पर' का रीमेक होगी। दर्शकों को इस फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार है।

ये भी पढ़ें: यारियां 2 फिल्म रिव्यू: दिव्या खोसला और मीज़ान जाफरी की एक्टिंग ने संभाली फिल्म, भाई बहन की बॉन्डिंग दिखाती है ये फिल्म

# Aamir Khan     # Fatima Sana Shaikh     # Dangal    

trending

View More