
सलमान खान के साथ ऐसा है पिता सलीम खान का रिश्ता, कई बार 6 महीनों तक नहीं हुई थी बात
2 days ago | 5 Views
सलमान खान अपने परिवार के सबसे करीब हैं। अपने दोनों भाई, बहनों और माता-पिता के साथ ही उन्हें पार्टी करते देखा गया है। हर पारिवारिक फंक्शन का हिस्सा बनते हैं। अब हाल में पिता सलीम खान ने अपने इंटरव्यू में सलमान खान के साथ अपने रिश्ते पर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे घर में सबसे बड़ा होने की वजह से सलमान को ही सबसे ज्यादा उनके गुस्से का सामना करना पड़ा। कई बार तो दोनों के बीच 6 महीनों तक बात नहीं हुई थी।
सलीम खान ने मैजिक मोमेंट्स से बातचीत में कहा-"मैंने सभी बच्चों को डांटा है, लेकिन सलमान को मुझसे सबसे बुरा लगा है, खासकर इसलिए क्योंकि वह उनमें सबसे बड़ा है।" आगे सलीम खान ने कहा, "एक दिन, उसने मुझसे कहा कि उसकी आदतें मुझसे बहुत मिलती-जुलती हैं। मैंने कहा, 'बेटा, यह तुम्हारे लिए तारीफ हो सकती है, लेकिन मेरे लिए नहीं। कृपया समझिए कि मैं नहीं चाहता कि तुम मेरी कोई आदत अपनाओ।”
सलमान खान अपने पिता सलीम खान के सबसे करीब हैं।फिल्म सिकंदर के ट्रेलर लॉन्च पर भी एक्टर अपने पिता के साथ नजर आए थे। दोनों का रिश्ता बेहद खास है जो पारिवारिक तस्वीरों और वीडियो में नजर आता है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान अपनी फिल्म सिकंदर को लेकर खबरों में बने हुए हैं। फिल्म थिएटर पर रिलीज होने के बाद खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। ऑडियंस और फिल्म क्रिटिक्स ने सिकंदर को आउटडेटिड बताया। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म को ईद का फायदा हुआ था लेकिन उसके बाद से सिकंदर थिएटर में स्ट्रगल करती नजर आ रही है। ऐसी भी खबरें हैं कि ऑडियंस नहीं होने की वजह से फिल्म के कई शोज को कैंसिल करना पड़ा। फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और सत्यराज जैसे एक्टर्स हैं।
ये भी पढ़ें: खतरों के खिलाड़ी 15 में होगी इस इंडियन क्रिकेटर की एक्स वाइफ की एंट्री, दूसरा नाम सुनकर लगेगा झटका!
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# सलमानखान # सलीमखान # सिकंदर