पिता मुस्लिम और मां पारसी, कैसा रहता था घर का माहौल? फरहान अख्तर बोले- मुझे हर चीज पर…
3 months ago | 29 Views
फरहान अख्तर सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, उन्होंने हाल ही में एक यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू दिया है और इंटरव्यू के दौरान कई सारे मुद्दों पर खुलकर बात की है। फरहान ने इंटरव्यू में ये भी बताया है कि उनके घर का माहौल कैसा होता था क्योंकि उनके पिता जावेद अख्तर मुस्लिम हैं, वहीं उनकी मां हनी ईरानी पारसी हैं। पढ़िए उन्होंने क्या कहा।
मेरे पिता ने मुझे बिना किसी धर्म के पाला- फरहान
फरहान ने फेय डिसूजा को दिए इंटरव्यू में कहा, “मेरे पिता ने मुझे बिना किसी धर्म की शिक्षा के पाल-पोसकर बड़ा किया है। उन्होंने मुझे हर चीज पर सवाल उठाना सिखाया है। जब आप बिना किसी धर्म के बड़े होते हैं तो आप अपने आप ही हर चीज पर सवाल उठाने लगते हैं। उन्होंने हमें कभी नहीं कहा कि भगवान पर विश्वास मत करो, हमने जो देखा उसे ही आत्मसात कर लिया। आपको पता है भगवान में आस्था रखने वाले लोगोंं को जो सुकून मिलता है, वो सुकून उन लोगों को बहुत मुश्किल से मिलता है जो आस्था नहीं रखते हैं।”
कौन से त्यौहार मनाते हैं?
फरहान ने बचपन के अनुभवों को साझा करते हुए कहा, “त्यौहार बहुत अच्छी चीज है। क्योंकि त्यौहार पर आपको अपने दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करने का, अच्छा-अच्छा खाना खाने का, अच्छे कपड़े पहनने का मौका मिलता है। लेकिन त्यौहार तो धर्म से जुड़े होते हैं और हम किसी धर्म को नहीं मानते इसलिए हम घर पर हर त्योहार मनाते हैं - होली, दिवाली, ईद, क्रिसमस - और हर त्योहार को उतनी ही धूमधाम से मनाते हैं। मुझे लगता है कि त्यौहार धार्मिक से ज्यादा सांस्कृतिक हैं। यह ऐसा है जैसे आप किसी संस्कृति का जश्न मना रहे हैं और यह अद्भुत बात है।”
वर्कफ्रंट
फरहान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह फिलहाल ‘डॉन’ फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट पर काम कर रहे हैं। बता दें, पहले दो पार्ट में शाहरुख खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी, वहीं तीसरे पार्ट में रणवीर सिंह, शाहरुख की जगह नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें: कंगना रनौत ने फिल्म इमरजेंसी का सपोर्ट ना करने पर बॉलीवुड के लोगों पर निकाली भड़ास, कहा- बिल्कुल जहरीले लोग हैं #