KBC में अभिषेक की बातों से परेशान हुए पिता अमिताभ बच्चन, कहा- गलती कर दी इन्हें बुलाकर
1 month ago | 5 Views
अमिताभ बच्चन इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति 16 (केबीसी) होस्ट कर रहे हैं। अब शो में शुजित सरकार और अभिषेक बच्चन आने वाले हैं। सोनी टीवी ने केबीसी का नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें अभिषेक बच्चन अपने पिता अमिताभ के सात करोड़ कहने के अंदाज को दोहराते हैं। यह देखकर अमिताभ हंस-हंसकर लोटपोट हो जाते हैं। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हो रहा है।
अभिषेक ने 7 करोड़ पर बोला
अभिषेक बच्चन कहते हैं, ‘भोपू न बजे और समय मिले हमे। हम जीतें सात करोड़। हमारे घर में सभी खाना खाते हैं और अगर कोई सवाल पूछता है तो जितने बच्चे हैं, सभी एक साथ बोलने लगते हैं कि सात करोड़।’
जब अभिषेक यह बता रहे थे, तब सेट पर मौजूद अमिताभ और बाकी दर्शक काफी हंस रहे थे। अभिषेक कहते हैं कि जब तक हम लोग सात करोड़ न जीतें तब तक, इसके बाद दर्शक कहते हैं कि वह नहीं जाएंगे। इसके बाद अमितभ बच्चन कहते हैं कि इन्हें बुलाकर बहुत बड़ी गलती कर दी।
प्रोफेशनल लाइफ
अभिषेक की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो अब उनकी फिल्म आई वॉन्ट टू टॉक रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में मॉडर्न दिनों के कॉम्प्लेक्स रिलेशनशिप के बारे में बताया है। फिल्म का ट्रेलर कुछ दिनों पहले रिलीज हुआ है जिसे काफी पसंद किया गया है। फिल्म में अभिषेक के अलावा जॉनी लीवर, जयंत कृपलानी भी हैं। फिल्म 22 नवंबर को रिलीज हो रही है।
ये भी पढ़ें: 'क्योंकि सास भी...' के मिहीर पर ताजमहल में टूट पड़ी थी भीड़, फाड़ दी थी शर्ट; शरीर पर खरोंचे थीं
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# कौनबनेगाकरोड़पति16 # अमिताभबच्चन # अभिषेकबच्चन