शाहरुख खान को देख बेकाबू हुए फैंस, एयरपोर्ट पर मची अफरा-तफरी, चिल्लाने लगीं महिलाएं, वीडियो वायरल
2 months ago | 24 Views
बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। उनके चाहने वाले देश ही नहीं, बल्कि विदेश में भी हैं। शाहरुख जहां भी जाते हैं उनके एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब हो उठते हैं। कुछ ऐसा हाल ही में देखने को मिला। एक्टर हाल ही में आईफा 2024 को होस्ट करने के लिए मुंबई से अबू धाबी के लिए रवाना हुए। ऐसे में उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां उन्हें एक नजर देखने के लिए फैंस इस कदर पागल हुए कि वो चिल्लाने लगे। गेट पर ही हो-हल्ला मच गया। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
शाहरुख को देखकर एयरपोर्ट पर बेकाबू हुए फैंस
शाहरुख खान एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शाहरुख खान अपनी मैनेजर पूजा ददलानी के साथ एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं। अचानक से फैंस उन्हें देखकर जोर-जोर से हूटिंग करने लगते हैं। एक्टर की झलक पाने के लिए वो धक्का-मुक्की भी करने लगते हैं। वहां, पर अफरा-तफरी देख किंग खान के गार्ड्स ने उनके चारों तरफ सुरक्षा घेरा बना लिया और जल्द से जल्द उन्हें गेट के अंदर किया गया। फैंस को इस तरह से चिल्लाते देख सुरक्षाकर्मी भी हैरान हो जाते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान आईफा 2024 के लिए मुंबई से रवाना हुए हैं। ये इवेंट अबू धाबी में होने वाला है। शाहरुख से पहले ऐश्वर्या राय बच्चन और रेखा भी वहां पहुंच चुकी हैं। किंग खान आईफा 2024 को करण जौहर के साथ मिलकर इसे होस्ट करने वाले हैं।
शाहरुख इस फिल्म में आएंगे नजर
शाहरुख खान की अपकमिंग मूवीज की बात करें तो वो जल्द ही सुजॉय घोष के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'किंग' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में पहली बार शाहरुख अपनी बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। बता दें कि सुहाना ने हाल ही में 'द आर्चीज' मूवी से एक्टिंग की दुनिया में कदम रख चुकी हैं। जोया अख्तर की ये मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इसके अलावा शाहरुख की झोल में कई अन्य प्रोजेक्ट भी हैं।
ये भी पढ़ें: नागा चैतन्य से सगाई के बाद अब शोभिता धुलिपाला बनना चाहती हैं मां, कहा- हमेशा से है यह ख्वाहिश
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !