शाहरुख खान के बर्थडे पर फैंस को मिला तोहफा, द अकादमी ने पोस्ट किया K3G का यह सीन

शाहरुख खान के बर्थडे पर फैंस को मिला तोहफा, द अकादमी ने पोस्ट किया K3G का यह सीन

1 month ago | 5 Views

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की उपलब्धियों की लिस्ट बहुत लंबी है। भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में लोग उन्हें जानते हैं। बादशाह खान की उपलब्धियों की लिस्ट अब थोड़ी और बड़ी हो गई है क्योंकि हर साल ऑस्कर अवॉर्ड बांटने वाली 'द अकादमी' ने उनकी फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' के उनके एक सीन को किंग खान के बर्थडे पर पोस्ट किया है। द अकादमी के अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से यह वीडियो पोस्ट किया है जिसमें शाहरुख खान बड़े रॉयल अंदाज में अपने घर लौट रहे हैं।

शाहरुख खान फैंस को मिला तोहफा

अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, ऋतिक रोशन और काजोल स्टारर यह फिल्म सुपरहिट रही थी और आज भी लोग खाली वक्त में टीवी पर यह फिल्म देखने बैठ जाते हैं। द अकादमी ने इस फिल्म की शुरुआत में शाहरुख खान की ग्रैंड एंट्री वाला सीन पोस्ट करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा- एक मां की फीलिंग्स कभी लगत नहीं कहतीं। यह वही सीन है जिसमें शाहरुख खान हैलिकॉप्टर से घर पहुंचते हैं और फिर उनकी मां अपने बेटे की आरती करती हैं। फिर शाहरुख खान पूछते हैं कि आपको हमेशा मेरे आने से पहले कैसे पता चल जाता है?

द अकादमी ने फैंस से पूछा यह सवाल

द अकादमी ने पोस्ट में इसके आगे फिल्म और इससे जुड़ी जानकारी साझा करते हुए मेकर्स का नाम और स्टार कास्ट का जिक्र किया गया है। कमेंट सेक्शन में मेकर्स ने फैंस से पूछा है कि क्या उनके मुताबिक यह शाहरुख खान का अभी तक का बेस्ट एंट्री सीन है? द अकादमी के इस कमेंट पर बेहिसाब लाइक्स आए हैं, लेकिन जवाब में लोगों ने अपने-अपने पसंदीदा सीन को उनका पसंदीदा सीन बताया है। वीडियो पर ढेरों लोगों ने रिएक्शन दिए हैं। किसी ने शाहरुख खान को किंग ऑफ बॉलीवुड कहा है तो किसी ने उन्हें दुनिया का सबसे बड़ा सुपरस्टार बताया है।

K3G का बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

बात फिल्म की करें तो साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' का निर्देशन करण जौहर ने किया था। फिल्म को IMDb पर 7.4 की रेटिंग मिली है। आप यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर एन्जॉय कर सकते हैं। फिल्म में ऋतिक रोशन का किरदार एक ऐसे बेटे का है जो अपने परिवार को फिर से एक साथ लाने की कोशिश में जुटा हुआ है। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म सुपरहिट रही थी। तकरीबन 40 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने 77 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था।

ये भी पढ़ें: Bollywood Kissa: इस एक्टर को करना था 'दबंग' का रोल, फिर यूं हुई फिल्म में सलमान खान की एंट्री

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More