कॉन्सर्ट में आयुष्मान खुराना पर फैन ने उड़ाए डॉलर्स, फिर एक्टर ने जो कहा उस पर जमकर बजीं सीटियां
1 month ago | 5 Views
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना एक कमाल के कलाकार हैं। उन्होंने रियलिटी शो से लेकर टीवी और फिर बड़े पर्दे तक का सफर तय किया है। आयुष्मान खुराना एक्टर होने के साथ-साथ एक कमाल के सिंगर भी हैं। एक्टर जब न्यूयॉर्क शहर के एक कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे थे तब उनके एक फैन ने देसी अंदाज में उन पर प्यार लुटाया जिसके बाद आयुष्मान खुराना का रिएक्शन देखने लायक था। आयुष्मान खुराना ने इसके बाद जो कहा उस पर जमकर सीटियां और तालियां बजीं। अब एक्टर के कॉन्सर्ट का यह वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। कमेंट सेक्शन में लोग एक्टर के जवाब की तारीफ कर रहे हैं।
आयुष्मान खुराना पर फैन ने उड़ाए डॉलर्स
बता दें कि आयुष्मान खुराना इन दिनों अपने बैंड "आयुष्मान भव" के साथ अमेरिका के न्यूयॉर्क, शिकागो और जैन जोस जैसे शहरों में कॉन्सर्ट कर रहे हैं। एक्टर जब न्यूयॉर्क में परफॉर्म कर रहे थे तो उनके एक फैन ने उन पर डॉलर की गड्डी उड़ा दी। गांव-कस्बों में किसी इवेंट के दौरान जिस तरह कलाकार पर नोट उड़ाए जाते हैं उसी तरह आयुष्मान खुराना पर डॉलर उड़ाए गए। यह घटना तब हुई जब एक्टर परफॉर्म करने के दौरान पानी पीने के लिए रुके थे और स्टेज पर खड़े होकर पानी पी रहे थे।
एक्टर के रिएक्शन ने जीता पब्लिक का दिल
आयुष्मान खुराना ने पहले तो स्टेज पर पड़े उन डॉलर्स को देखा और फिर सामने ऑडियंस की तरफ देखकर एक क्यूट सी स्माइल दी। इसके बाद आयुष्मान खुराना ने माइक लिया और अपने इस दिलदार फैन से कहा, “पाजी ऐसे ना करें यार। डोन्ट डू दिस प्लीज। ऐसे ना करो आप। आप इसको चैरिटी कर दें, या कुछ कर दें। ये मत करें आप प्लीज। इस प्यार के लिए मैं आप लोगों से बहुत प्यार करता हूं। आपके लिए बहुत सारी इज्जत है। लेकिन प्लीज आप इसकी खुलकर चैरिटी करें। बिना किसी को बताए। मैं क्या करूंगा इसका।”
प्यार से दिया जवाब और फिर यूं जीता दिल
आयुष्मान खुराना की इस बात पर जमकर सीटियां और तालियां बजीं और लोग आयुष्मान खुराना की तारीफों के पुल बांधते नजर आए। आयुष्मान खुराना ने अपनी बात खत्म की और इसके बाद माइक हाथ में लेकर अपना सुपरहिट गाना 'माहियां ना आया मेरा माहियां ना आया' गाकर समां बांध दिया। अब यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल है और कमेंट सेक्शन में लोग उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो आयुष्मान की अगली फिल्म 'थामा' होगी। इस मूवी के साथ वो दिनेश विजान के कॉप यूनिवर्स से जुड़ने जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: बिग बॉस: विवियन डीसेना ने नाम यह अनूठा रिकॉर्ड, लगातार 8 साल से आ रहा इस लिस्ट में नाम
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# आयुष्मानखुराना # बॉलीवुड