
फैन ने पकड़ लिया आलिया भट्ट का हाथ, पत्नी को बचाकर ले गए पति रणबीर कपूर
2 months ago | 5 Views
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट फिल्म इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर जोड़ियों में से एक है। फैंस में दोनों को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है। हाल में दोनों के साथ कुछ ऐसा ही हुआ जब एक फीमेल फैन ने आलिया भट्ट के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में उनका हाथ ही पकड़ लिया। इस दौरान रणबीर ने पत्नी को प्रोटेक्ट करते हुए फैंस के घेराव से बाहर निकाला। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें स्टार कपल को फैंस के बीच देखा जा सकता है।
दरअसल, हाल में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली के बर्थडे सेलिब्रेशन में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। वेन्यू पर पहुंचते ही स्टार कपल को कुछ फैंस तस्वीरों के लिए घेर लेते हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक फीमेल फैन, आलिया का हाथ पकड़ लेती है। इस स्थिति में एक्ट्रेस शांति बनाए रखते हुए आगे बढ़ती रहती हैं। यहां रणबीर अपनी पत्नी का बचाव करते हैं और उन्हें फैंस के बीच से बाहर निकाल ले जाते हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ऑफ वाइट टॉप और वाइट पैंट में देखी जा सकती है। रणबीर ने ब्लू शर्ट पहनी हुई थी। इए वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स रणबीर को ग्रीन फ्लैग हस्बैंड बता रहे हैं। वहीं फैन के साथ आलिया के अच्छे बर्ताव की भी तारीफ हो रही है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विक्की कौशल फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म लव एंड वॉर में नजर आने वाले हैं। फिल्म के कुछ शेड्यूल इस साल शूट किए जाएंगे। इसके अलावा रणबीर ने नितेश तिवारी की रामायण के लिए अपने हिस्से की शूटिंग पिछले साल शुरू कर दी थी। एक्टर का अगला शेड्यूल एक्टर यश और हनुमान बने सनी देओल के साथ शूट होगा।
ये भी पढ़ें: गोविंदा-सुनीता आहूजा के तलाक पर भांजे विनय आनंद ने कहा, मैं भगवान से प्रार्थना कर करता हूं…