सनी देओल से फैन ने पूछा- क्या दोबारा पंजाब से चुनाव लड़ेंगे?, एक्टर ने कहा- मैं जहां भी रहता हूं…

सनी देओल से फैन ने पूछा- क्या दोबारा पंजाब से चुनाव लड़ेंगे?, एक्टर ने कहा- मैं जहां भी रहता हूं…

17 days ago | 5 Views

बॉक्स ऑफिस पर कमबैक करने के बाद क्या अब सनी देओल पॉलिटिक्स में भी कमबैक करने वाले हैं? ये सवाल इसलिए पूछा जा रहा है क्योंकि साल 2019 में सनी देओल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जॉइन की थी। उन्होंने पंजाब के गुरदासपुर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव भी लड़ा था और बड़े अंतर से जीत भी हासिल की थी। ऐसे में उनसे पूछा गया कि क्या वह एक बार फिर पंजाब का प्रतिनिधित्व करेंगे?

BJP सांसद सनी देओल को चुनाव आयोग का नोटिस, जानें क्या है मामला... | BJP MP Sunny  Deol to get EC notice for overspending during campaign, may lose seat

सनी ने राइजिंग भारत समिट 2025 में फैन के सवाल का जवाब देते हुए कहा, “देखो मैं जहां भी रहता हूं, पूरे देश के लिए लड़ता हूं। हा हा हा। पंजाब मेरा घर है, हमेशा मेरा घर रहेगा और मैं वहां हमेशा आते रहूंगा। ऐसी कोई बात नहीं है। हम जितने भी एक्टर हैं, हम पर खुदा मेहरबान, हम किसी एक जगह के नहीं, हम पूरी दुनिया के हैं। सब जगह के लोग हमें प्यार करते हैं और हम भी सबसे जुड़े हुए हैं।”

सनी ने आगे कहा, “मैं पंजाब बहुत आता हूं। मेरा दिल और दिमाग पंजाब में ही है। 1962 से लेकर 1980 तब मैं पंजाब में ही पला-बढ़ा। उस समय लाेग बहुत सिपंल हुआ करते थे. लेकिन अब जब मैं वहां जाता हूं तो उस तरह की सादगी देखने को नहीं मिलती है, तो दुख होता है।”

ये भी पढ़ें: सनी देओल ने बताया आमिर खान की वजह से हो रही है फिल्म 'लाहौर 1947' की रिलीज में देरी, जानिए कारण

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!  # सनीदेओल    

trending

View More