जया बच्चन की मां के निधन की झूठी खबर वायरल, केयरटेकर ने बताया क्या है सच्चाई

जया बच्चन की मां के निधन की झूठी खबर वायरल, केयरटेकर ने बताया क्या है सच्चाई

3 hours ago | 5 Views

सोशल मीडिया पर कई बार अफवाहों को फैलते हुए समय नहीं लगता है। ऐसी ही एक अफवाह बुधवार को फैली जिसमें दावा किया गया कि जया बच्चन की मां और अमिताभ बच्चन की सास इंदिरा भादुड़ी का निधन हो गया है। देखते ही देखते कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जाने लगा। हालांकि, यह खबर महज अफवाह निकली है।

स्वस्थ हैं जया की मां

जया की मां पूरी तरह से स्वस्थ हैं। भोपाल स्थित इंदिरा भादुड़ी के घर पर रहने वाले केयरटेकर ने इसकी पुष्टि की है।

केयरटेकर ने बताया सच

कई मीडिया रिपोर्ट्स में बुधवार को दावा किया गया था कि इंदिरा भादुड़ी काफी समय से बीमार थीं और डॉक्टर्स उनकी देखभाल कर रहे थे, जिसके बाद उनका निधन हो गया। हालांकि, इन रिपोर्ट्स को खारिज करते हुए केयरटेकर ने बताया कि वह पूरी तरह से ठीक हैं। आजतक से बात करते हुए केयरटेकर ने कहा कि वह रीढ़ की हड्डी में दिक्कत की वजह से अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने दोपहर में लंच के दौरान खिचड़ी भी खाई।

इंदिरा भादुड़ी के पति का निधन 1996 में हो गया था। उनके पति तरुण भादुड़ी की गिनती बड़े पत्रकारों में होती थीं। निधन के बाद भी इंदिरा भोपाल स्थित घर में रहती हैं। जया बच्चन मध्य प्रदेश की ही रहने वाली हैं। जया की दो बहनें हैं रीता और नीता। रीता की शादी एक्टर राजीव वर्मा से हुई है। बता दें कि अभी हाल ही में अमिताभ बच्चन ने भी अपना 82वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है। उनके जन्मदिन के मौके पर काजोल, प्रभाष, मनीष पॉल समेत कई एक्टर्स ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थीं। अमिताभ इन दिनों रियलिटी शो केबीसी को होस्ट कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: शाहरुख, आमिर और सैफ जितना पेमेंट ना मिलने पर करीना कपूर खान बोलीं- कोशिश तो जारी है

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# अमिताभ बच्चन     # जया बच्च     # बॉलीवुड    

trending

View More