Fact Check: श्वेता तिवारी और विशाल आदित्य सिंह की शादी की फोटो वायरल, जानें इसका पूरा सच

Fact Check: श्वेता तिवारी और विशाल आदित्य सिंह की शादी की फोटो वायरल, जानें इसका पूरा सच

1 month ago | 5 Views

श्वेता तिवारी काफी पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। सोशल मीडिया पर वह लगातार एक्टिव रहती हैं और फोटोज, रील्स शेयर करती रहती हैं। हाल ही में कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसे देखकर श्वेता के फैंस शॉक्ड रह गए। दरअसल, इन फोटोज के जरिए दावा किया जा रहा कि श्वेता ने तीसरी बार शादी कर ली है। मालूम हो कि श्वेता की दो शादियां हो चुकी हैं। हालांकि, दोनों बार उनका तलाक हो गया है। अब जो तस्वीरें नजर आ रहीं, उसमें दावा किया जा रहा कि श्वेता पहली रसोई वाला रिवाज कर रही हैं।

वायरल फोटो में क्या दिख रहा?

वायरल हो रहीं फोटोज में दावा किया जा रहा कि 44 की उम्र में श्वेता तिवारी ने तीसरी बार शादी रचाई। उन्होंने 36 साल के विशाल आदित्य सिंह के साथ शादी की है। पहली फोटो में श्वेता और विशाल दिख रहे, जबकि दूसरी फोटो में पिंक साड़ी पहने श्वेता किचन में हैं। वहीं, एक फोटो में लिखा गया है कि फाइनली हम दोनों शादी करने वाले हैं। फोटोज में श्वेता और विशाल के गले में फूलों का हार भी है और एक्ट्रेस रजिस्टर में साइन भी कर रहीं।

क्या है फोटोज की सच्चाई?

फेक और रियल फोटोज में जल्दी फर्क न पहचानने वाले कई यूजर्स इन फोटोज को रियल मान ले रहे हैं। उन्हें लग रहा है कि वास्तव में श्वेता और विशाल ने शादी कर ली है। हालांकि, यह फोटोज पहली ही नजर में फेक नजर आ रही हैं। तस्वीरों को ध्यान से देखने में साफ लग रहा है कि इन्हें एडिट करके बनाया गया है। श्वेता ने फिर से शादी नहीं की है। श्वेता इन दिनों अपने वर्क और फैमिली में व्यस्त हैं।

टूट चुकी हैं पहली दो शादियां

श्वेता ने सबसे पहले राजा चौधरी से शादी की थी, जिसके बाद बेटी पलक का जन्म हुआ। दोनों के रिश्ते में दरार आई और 2007 में काफी विवाद के बाद दोनों ने तलाक ले लिया। पलक अपनी मां श्वेता के साथ ही रहती हैं। इसके कुछ सालों बाद श्वेता ने अभिनव कोहली के साथ शादी की, जिससे बेटा रियांश कोहली हुआ। हालांकि, यह रिश्ता भी ज्यादा समय तक नहीं चला और साल 2019 में श्वेता और अभिनव ने अलग होने का फैसला कर लिया। इस समय श्वेता अपने करियर और बेटी पर ध्यान दे रही हैं।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18 Trends: किसको विनर बनते देखना चाहते हैं दर्शक? ज्यादातर ने लिया ये नाम

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# श्वेता तिवारी     # विशाल आदित्य सिंह    

trending

View More