विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज समेत 25 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, सट्टेबाजी से जुड़ा है मामला

विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज समेत 25 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, सट्टेबाजी से जुड़ा है मामला

2 days ago | 5 Views

साउथ फिल्म इंडस्ट्री को लेकर एक बड़ा मामला सामने आया है। इस इंडस्ट्री के कुछ सितारों की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। तेलंगाना पुलिस ने 6 बड़े फिल्मी सितारों और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर समेत 25 लोगों पर शिकंजा कसा है। इस लिस्ट में राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा और लक्ष्मी मांचू जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

सट्टेबाजी वाले ऐप को बढ़ावा देने का आरोप

दरअसल, राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा, मांचू लक्ष्मी, प्रणीता, निधि अग्रवाल और अनन्या नागेला सहित कई प्रमुख टॉलीवुड अभिनेताओं के खिलाफ ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप को बढ़ावा देने और लोगों को अपनी मेहनत की कमाई उनमें निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करने के आरोप हैं। इस मामले में पुलिस ने 18 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों में कुछ टेलीविजन होस्ट और सोशल मीडिया प्रभावित भी शामिल हैं। यह मामला मियापुर निवासी पी एम फणींद्र सरमा की शिकायत के बाद दर्ज किया गया था। पुलिस ने तेलंगाना गेमिंग अधिनियम, बीएनएस और आईटी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।

इन लोगों पर भी केस

राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा के अलावा पद्मावती, इमरान खान, हर्ष साईं,पांडु, नेहा पठान, विष्णुप्रिया, टेस्टी तेजा अमृता चौधरी, नयनी पावनी, बय्या सन्नी यादव, श्यामला, और रितु चौधरी पर भी केस हुआ है।

विजय देवरकोंडा का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो विजय देवरकोंडा इन दिनों अपनी नई फिल्म 'किंगडम' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में 'किंगडम' का टीजर सामने आया है, जिसे लोगों ने पसंद किया। ये फिल्म 30 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। विजय की इस मूवी को गौतम तिन्नानुरी ने डायरेक्ट किया है।

ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने मुंबई लौटते हुए फ्लॉन्ट किया बेली बटन डायमंड रिंग!
"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# मांचू लक्ष्मी     # इंडस्ट्री    

trending

View More