FACT CHECK: शाहरुख ने गौरी से कबूल करवाया इस्लाम? मक्का में हिजाब पहने दिखीं SRK की पत्नी!

FACT CHECK: शाहरुख ने गौरी से कबूल करवाया इस्लाम? मक्का में हिजाब पहने दिखीं SRK की पत्नी!

1 day ago | 5 Views

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और गौरी खान की लव स्टोरी इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर लव स्टोरीज में गिनी जाती है। शाहरुख खान जो कि धर्म से एक मुस्लिम हैं, उन्होंने गौरी छिब्बर से प्यार किया और फिर कई शहरों को लांघती हुई यह लव स्टोरी आखिरकार पूरी भी हुई। इस बीच कई चुनौतियां आईं लेकिन नोट करने वाली बात यह है कि शाहरुख ने बेहिसाब मेहनत की और फाइनली अपने बच्चों और पत्नी को वो जिंदगी दी, जिसकी कोई भी मर्द अपनी पत्नी और बच्चों के लिए कल्पना करता है। शाहरुख खान के घर में ईद भी मनाई जाती है और दिवाली भी, उनका घर मन्नत धार्मिक एकता का प्रतीक माना जाता है।

शाहरुख ने गौरी से कबूल करवाया इस्लाम?

लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर शाहरुख खान और गौरी खान के पाक रिश्ते पर सवाल उठा रही है। फोटो में शाहरुख खान और गौरी खान मक्का में अपने बेटे आर्यन खान के साथ नजर आ रहे हैं। गौरी खान ने हिजाब पहना हुआ है और इस तस्वीर को साझा करते हुए दावा किया जा रहा है कि सुपरस्टार शाहरुख खान ने शादी के 30 साल बाद गौरी से इस्लाम कबूल करवा लिया है। तो क्या वाकई ऐसा हुआ है? साल 1991 में शाहरुख और गौरी की शादी हुई थी और तब से लेकर अभी फैंस की फेवरिट रही इस जोड़ी पर कभी कोई दाग नहीं लगा।

क्या है गौरी खान की वायरल फोटो का सच

तो क्या वाकई शाहरुख खान ने अपनी पत्नी गौरी खान को इस्लाम कबूल करवा दिया है? इसका जवाब है- नहीं। तस्वीर के असल सोर्स तक पहुंचने पर पता चलता है कि यह फोटो AI की मदद से बनाई गई है और यह डीपफेक के सिवा कुछ भी नहीं है। शाहरुख खान के फैंस मामला पहले ही समझ गए थे और इसीलिए उन्होंने सोशल मीडिया पर असल जानकारी के साथ रीशेयर करना शुरू कर दिया। शाहरुख खान और गौरी खान की इस फोटो से पहले भी कई सेलेब्रिटीज को डीपफेक का सामना करना पड़ा है।

शाहरुख खान औऱ गौरी खान की फैमिली

राधिका आप्टे और रश्मिका मंदाना समेत कई एक्ट्रेस की डीपफेक तस्वीरें इस बीच वायरल हो चुकी हैं जिनकी काफी निंदा हुई। बात शाहरुख और गौरी की करें तो गौरी खान एक पंजाबी हिंदू हैं और 25 अक्तूबर 1991 को दोनों की हिंदू रीति रिवाजों से शादी हुई थी। दोनों तकरीबन 6 साल तक रिलेशनशिप में रहे थे और फिर दोनों ने शादी कर ली। दोनों के तीन बच्चे हैं जिनके नाम आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम खान हैं। सुहाना जहां बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं वहीं दूसरी तरफ आर्यन को सिनेमा जगत में कदम रखना अभी बाकी है।

ये भी पढ़ें: BB18: फिनाले से पहले इन 3 पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार, यूजर बोले- इन दो को बिग बॉस से करेंगे बाहर

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# शाहरुख खान     # बॉलीवुड    

trending

View More